logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

संजोना
सजाना. सज्जित करना;
ಅಲಂಕರಿಸು;
to decorate, to embellish;

संजोना
सामग्री आदि एकत्र करके क्रम से रखना।
ಕ್ರಮವಾಗಿರಿಸು.
to put together, to arrange.

संज्ञा
चेतना शक्ति, होश;
ಪ್ರಜ್ಞೆ;
consciousness, sense;

संज्ञा
वस्तु, व्यक्ति, आदि का नाम;
ನಾಮ;
name, designation, appellation;

संज्ञा
व्याकरण में वह विकारी शब्द, जो किसी वास्तविक या कल्पित वस्तु का द्योतक होता है।
ನಾಮಪದ.
(in gram.) a noun substantive.

संज्ञाहीन
चेतनारहित, बेहोश।
ಪ್ರಜ್ಞೆ ತಪ್ಪಿದ.
unconscious.

सँड़सी
रसोई में बरता जानेवाला एक तरह का कैंचीनुमा उपकरण जिससे बटलोई आदि चूल्हे पर से उतारे जाते हैं।
ಇಕ್ಕಳ.
pair of pincers or forceps.

संडास
कुएँ की तरह का एक प्रकार का गहरा गड्ढा जिसमें लोग मल त्याग करते हैं।
ಪಾಯಖಾನೆ ಗುಂಡಿ.
a cesspool, latrine.

संत
साधु, धर्मात्मा, महात्मा।
ಸಾಧು.
a pious or venerable man, a saint.

संतत
निरन्तर, लगातार।
ಯಾವಾಗಲೂ, ಸದಾ.
continuous, uninterrupted.


logo