logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

यही
निशिचत रूप से यह।
ಇದೇ.
this very, this same, the very same (person or thing).

यांत्रिक
मशीनों का रहस्य जाननेवाला और उनकी मरम्मत करनेवाला;
ಯಂತ್ರಗಳನ್ನು ಸರಿಪಡಿಸುವ (ವ);
mechanic;

यांत्रिक
यंत्र से संबंधित;
ಯಂತ್ರ ಸಂಬಂಧವಾದ;
relating to instrument or machines;

यांत्रिक
यंत्रवत् चलनेवाला।
ಯಂತ್ರದಂತೆ ಕೆಲಸ ಮಾಡುವ(ವ).
working like a machine.

यांत्रिकी
वह विज्ञान या शास्त्र जिसमें अनेक प्रकार के यंत्र बनाने, चलाने, सुधारने आदि के उपायों तथा रीतियों का विवेचन होता है।
ಯಂತ್ರವಿದ್ಯೆ.
mechanics.

या
विकल्पसूचक शब्द, अथवा।
ಅಥವಾ.
or, either.

याक्ष्मिकी
आधुनिक चिकित्सा की वह शाखा जिसमें विशिष्ट रूप से यक्ष्मा रोग के कीटाणुओं आदि का नाश करने के उपायों और सिद्धान्तों का विवेचन होता है।
ಕ್ಷಯರೋಗ ಚಿಕಿತ್ಸಾ ಶಾಸ್ತ್ರ.
medical science etc. concerning tuberculosis.

याग
दे. 'यज्ञ'।
ನೋಡಿ. 'यज्ञ'.
see 'यज्ञ'.

याचक
माँगनेवाला;
ಯಾಚಕ, ಬೇಡುವವ.
beggar;

याचक
भिक्षुक।
ಭಿಕ್ಷುಕ.
mendicant.


logo