logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

पकना
(बालों का) सफ़ेद होना;
(ಕೂದಲು) ನರೆ;
to turn grey or white (hair);

पकना
घाव, फोड़े, फुंसी आदि का ऐसी स्थिति में आना कि उनमें मवाद भर जाए।
(ಹುಣ್ಣು) ಮಾಗು ಅಥವಾ ಪಕ್ವವಾಗಿ.
to suppurate.

पकवान
घी या तेल में तले हुए पदार्थ।
ತುಪ್ಪ ಅಥವಾ ಎಣ್ಣೆಯಲ್ಲಿ ಕರಿದ ಪದಾರ್ಥ.
preservable dressed food.

पकवाना
पकाने का कार्य किसी दूसरे से कराना।
ಬೇಯಿಸುವ ಕೆಲಸ ಮಾಡಿಸು.
to cause to cook or dress

पका
जो पक गया हो।
ಹಣ್ಣಾದ.
cooked, ripe.

पकाना
ऐसी क्रिया करना जिससे कुछ पके, पकने में प्रवृत्त करना;
ಬೇಯಿಸು;
to cook;

पकाना
अन्न आदि आँच पर चढ़ा कर इस प्रकार उबालना या तपाना कि वे मुलायम होकर खाने योग्य हो जाए;
ಕುದಿಸು;
to boil, to bake;

पकाना
कच्चे फलों के सम्बन्ध में ऐसी क्रिया करना जिससे वे मीठे और मुलायम होकर खाने योग्य हो जाएँ;
(ಹಣ್ಣು) ಮಾಗುವಂತೆ ಮಾಡು;
to ripen;

पकाना
कच्ची मिट्टी के बने बरतनों तथा अन्य वस्तुओं को आग में रखकर मजबूत करना जिससे वे सहज में टूटें या गलें नहीं;
(ಮಣ್ಣಿನ ಪಾತ್ರೆ) ಆವೆಯಲ್ಲಿ ಸುಡು;
to season;

पकाना
फोड़े आदि को पुलटिस बाँधकर इस प्रकार मुलायम करना कि दूषित अंश ऊपर की त्वचा फाड़कर निकल सके।
(ಹುಣ್ಣು) ಪೋಲ್ಟೀಸು ಕಟ್ಟಿ ಹಣ್ಣಾಗುವಂತೆ ಮಾಡು.
to put (apply) poultice on a boil so that the pus may come out.


logo