logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

नकली
खोटा, जाली, झूठा।
ಖೋಟಾ .
counterfeit, false.

नकाब
अपने को छिपाए रखने के लिए चेहरे पर डाला जानेवाला जालीदार रंगीन कपड़ा;
ಮುಖವಾಡ;
mask;

नकाब
घूंघट;
ಮುಸುಕು;
a veil;

नकाब
लोहे की वह जाली जो चिलम में नाक की रक्षा के लिए लगी रहती हे।
ತಂತಿಯ ಜಾಲಿ.
visor, vizard.

नकाबपोश
जिसने अपने चेहरे पर नकाब डाल रखी हो।
ಮೊಗವಾಡ ಧರಿಸಿರುವ.
wearing a mask, masked (man).

नकारना
असहमति प्रकट करते हुए 'न' या 'नहीं' कहना, इनकार करना, अस्वीकार करना।
ತಿರಸ್ಕರಿಸು, .
to negate, to deny, to refuse, to reject.

नकारात्मक
(उत्तर या कथन) जिसमें कोई बात न मानी गई हो, या कुछ करने से इनकार किया गया हो, निषेधात्मक, अस्वीकारात्मक।
ಒಪ್ಪಿಗೆ ಕೊಡದಿರು, ಅಸಮ್ಮತಿ ಸೂಚಕವಾದ, ನಿಷೇಧಾತ್ಮಕ.
negative, implying refusal or denial.

नकेल
ऊँट, बैल आदि के नथने से आर-पार निकाली हुई रस्सी जो लगाम का काम देती है;
(ಎತ್ತು, ಒಂಟೆ) ಮೂಗುದಾರ;
nose-string, nose halter (of camel, ox etc.);

नकेल
किसी को अपने वश में रखने की युक्ति।
ವಶದಲ್ಲಿರುವಂತೆ ಮಾಡುವ ಯುಕ್ತಿ.
trick or means of controlling anyone, control or check.

नक्का
सूई का वह छेद जिसमें डोरा डाला जाता है,
ಸೂಜಿಯ ಕಣ್ಣು.
eye of a needle.


logo