logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

नगरवासी
शहर में रहनेवाला।
ನಗರವಾಸಿ.
person dwelling in a city, inhabitant of a city.

नगरी
छोटा नगर या शहर।
ಚಿಕ್ಕ ನಗರ, ಪಟ್ಟಣ.
city.

नगाड़ा
डुगडुगी की तरह का चमड़ा मढ़ा हुआ एक बाजा जो चोब (लकड़ी का छोटा डंडा) का आघात करके बजाया जाता है, डंका, नक्कारा, धौंसा।
ನಗಾರಿ.
kettle drum, timbal.

नगीना
बहुमूल्य पत्थर आदि का चमकीला टुकड़ा जो गहनों में जड़ा जाता है, रत्न, मणि।
ಮುತ್ತು, ರತ್ನ.
precious stone, gem, jewel.

नग्न
जिसके शरीर पर कोई वस्त्र न हो, नंगा;
ಬೆತ್ತಲೆಯಾದ;
naked, nude;

नग्न
जिस पर कोई आवरण या अलंकार आदि न हो, रिक्त, खाली।
ತೆರೆದ ಅಲಂಕಾರವಿಲ್ಲದ.
bare, uncovered, without ornament.

नग्नता
नंगे होने की अवस्था या भाव, नंगापन;
ಬೆತ್ತಲೆಯಾಗಿರುವಿಕೆ;
nakedness, nudeness;

नग्नता
निर्लज्जता, बेशर्मी।
ನಾಚಿಕೆಯಿಲ್ಲದಿರುವಿಕೆ.
shamelessness.

नचनिया
वह जो नाच दिखाकर जीविका उपार्जित करता हो।
ನಟ, ನಾಟ್ಯಗಾರ.
dancer.

नचाना
दूसरे को नाचने में प्रवृत्त करना;
ಕುಣಿಸು;
to cause to dance, to make (one) dance, to set a dancing, to spin (a top, etc.);


logo