logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

धारणा
किसी बात का ज्ञान या ध्यान मन मे स्थायी रूप से रखने की शक्ति, स्मरण शक्ति;
ಸ್ಮರಣಶಕ್ತಿ;
faculty of retaining in the mind, retentive memory, power of retention;

धारणा
मन का केन्द्रीकरण, योग के आठ अंगों मे से एक जिसमें प्राणायामपूर्वक मन को सब ओर से हटा कर स्थिर किया जाता है।
ಮನಸ್ಸನ್ನು ಕೇಂದ್ರೀಕರಿಸುವಿಕೆ, ಆಷ್ಟಾಂಗ ಯೋಗಗಳಲ್ಲಿ ಒಂದು.
steady abstraction of mind keeping the mind collected by holding the breath suspended.

धारा
पानी या किसी तरल पदार्थ की लगातार बहनेवाली धार, अखंड प्रवाह;
ಪ್ರವಾಹ;
stream or current of water, line of descending fluid, stream, current, flow;

धारा
किसी नियम, नियमावली, विधान आदि का वह स्वतंत्र अंश जिसमें किसी एक विषय से संबंध रखने वाली सब बातों का एक अनुच्छेद में उल्लेख होता है;
ಕಾಯದೆ ಕಾನೂನಿನ ಕಲಮು, ಪ್ರಕರಣ, ಭಾಗ, ಸೆಕ್ಷನ್, ಧಾರೆ;
section (of law);

धारा
निरंतर चलनेवाला क्रम।
ನಿಲ್ಲದೆ ನಡೆಯುವ ಕ್ರಮ .
continuous line or series.

धाराप्रवाह
धारा के रूप में अविराम गति से बहने या चलनेवाला।
ಧಾರಾಕಾರವಾಗಿ ಹರಿಯುವ .
fluent, non-stop, incessant.

धाराप्रवाह
निरंतर तथा अटूट क्रम से।
ನಿರಂತರವಾಗಿ.
fluently,

धारावाहिक (वाही)
अविच्छिन्न क्रम या गतिवाला;
ಧಾರಾಕಾರ ಹರಿಯುವ.
incessant, non-stop, fluent;

धारावाहिक (वाही)
जो क्रमशः खंडों के रूप में बराबर कई अंशों में प्रकाशित होता रहे।
ಪತ್ರಿಕೆಗಳಲ್ಲಿ ಧಾರಾವಾಹಿ.
serial.

धारा-सभा
लोकतंत्री शासन में प्रजा के प्रतिनिधियों की वह सभा जो विधान आदि बनाती है, विधान-सभा, विधायिका।
ವಿಧಾನ ಸಭೆ, ವಿಧಾನ ಮಂಡಳ .
legislative assembly, legislature.


logo