logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

धाकड
जिसकी धाक या दबदबा चारों ओर हो, धाकवाला, प्रभावशाली।
ಪ್ರಭಾವಶಾಲಿ.
of overwhelming influence, influential

धागा
बटा हुआ महीन सूत जो प्रायः सीने-पिरोने के काम आता है।
ದಾರ, ಹೊಲಿಯುವ ದಾರ.
thread.

धाड़
जोर-जोर से चिल्लाकर रोने का शब्द।
ಜೋರಾಗಿ ಚೀರುತ್ತಾ ಅಳುವ ಶಬ್ದ.
loud cry of lamentation or weeping

धातु
वह खनिज मूल द्रव्य जो अपारदर्शक हो, जिसमें एक विशेष प्रकार की चमक और गुरुत्व हो, जिसमें से होकर ताप और विद्युत का संचार हो सके (जैसे सोना, चाँदी, तांबा, लोहा आदि);
ಚಿನ್ನ ಬೆಳ್ಳಿ ತಾಮ್ರ ಮುಂತಾದ ಖನಿಜ.
metal;

धातु
शरीर को धारण करने या बनाए रखनेवाले तत्व;
ಶರೀರವನ್ನು ಭದ್ರವಾಗಿರಿಸುವ ತತ್ವ.
constituent elements or essential ingredients of the body;

धातु
क्रिया का मूल रूप (व्याकरण);
ಕ್ರಿಯಾಪದದ ಮೂಲರೂಪ.
verbal root;

धातु
वीर्य, शुक्र।
ವೀರ್ಯ, ಶುಕ್ರ.
semen.

धातु-विज्ञान
धातुओं के गुण, उनकी भौतिक रचना, उनके परिष्कार, शोधन तथा मिश्रण आदि के संबंध में विवेचन करनेवाला शास्त्र या विज्ञान, धातु विद्या।
ಖನಿಜ ಶಾಸ್ತ್ರ.
metallurgy

धात्री
माता;
ತಾಯಿ;
mother;

धात्री
बच्चे को दूध पिलानेवाली दाई, धाय;
ದಾದಿ;
wet-nurse, foster mother;


logo