logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

डुबवाना
किसी को डुबाने के काम में प्रवृत्त करना, डुबाने का काम किसी दूसरे से कराना।
ಮುಳುಗಿಸುವಂತೆ ಮಾಡು
to cause to be sunk or submerged or drowned, etc.

डुबाना (डुबोना)
ऐसा काम करना जिससे कोई चीज़ डूब ज़ाए;
ಮುಳುಗಿಸು
to immerse, to dip;

डुबाना (डुबोना)
जीव को इस प्रकार जल या जलाशय में प्रविष्‍ट करना या कोई ऐसी क्रिया करना जिसके फलस्वरुप वह डूबकर मर जाए।
ಮುಳುಗಿಸಿ ಸಾಯಿಸು
to drown,

डुबाव
डूबने या डुबाने की क्रिया या भाव;
ಮುಳುಗಿಸುವಿಕೆ
drowning, sinking;

डुबाव
पानी की इतनी गहराई जिसमें कुछ या कोई डूब जाए।
ಮುಳುಗುವಷ್ಟು ಆಳವಾದ ನೀರು
depth of water sufficient to be drowned.

डुलना
किसी स्थान पर जमी, बैठी या लगी हुई अथवा किसी अवस्था में स्थित किसी चीज का थोड़ा-बहुत इधर-उधर होना।
ಅಲುಗಾಡು
to move, stir, etc.

डुलाना (डोलाना)
किसी को डोलने अर्थात् अपने स्थान से इधर-उधर करने में प्रवृत्त करना;
ಅಲುಗಾಡಿಸು;
to make one move.

डुलाना (डोलाना)
किसी पदार्थ को बार-बार गति में लाना या हिलाना;
ಮತ್ತೆ-ಮತ್ತೆ ಚಟುವಟಿಕೆಯುಂಟು ಮಾಡು;
to shake, to swing;

डुलाना (डोलाना)
किसी का मन चंचल या विचलित करना;
ಚಂಚಲಗೊಳಿಸು;
to make some-one's mind unsteady. shaky;

डुलाना (डोलाना)
किसी प्राणी को चलने फिरने में प्रवृत्त करना, घुमाना।
ಅಡ್ಡಾಡಿಸು.
to take out for a walk etc.


logo