logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

डिंभ
मूर्ख;
ಮೂರ್ಖ
fool, block-head;

डिंभ
एक प्रकार का उदर रोग।
ಒಂದು ಬಗೆಯ ಹೊಟ್ಟೆಯ ರೋಗ
a disease of stomach.

डिगना
डग का चलते समय ठीक प्रकार से न पड़ना;
ಕಾಲು ಸರಿಯಾಗಿ ಹಾಕದಿರುವುದನ್ನು
to stumble;

डिगना
निश्‍चय, विचार आदि से विचलित होना।
ವಿಚಲಿತವಾಗು
to deviate, (as from one's faith, ideas etc.).

डिगरी
लोक व्यवहार में दीवानी न्यायालय का वह निर्णय या फैसला जिसमें यह कहा जाता है कि अमुक पक्ष दूसरे पक्ष से इतना धन पाने अथवा अमुक सम्पत्ति लेने का अधिकारी है;
ಡಿಕ್ರಿ
decree;

डिगरी
किसी प्रकार के क्रम या श्रृंखला में कोई निश्‍चित विभाग या अंश;
ಕ್ರಮ ಅಥವಾ ಶೃಂಖಲೆಯಲ್ಲಿ ಮಟ್ಟ
degree;

डिगरी
विश्‍वविद्यालय की वह उपाधि या प्रमाण-पत्र जो किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर दिया जाता है।
ಉಪಾಧಿ
degree,

डिगरीदार
वह व्यक्‍ति जिसके पक्ष में दीवानी अदालत की डिगरी हुई हो।
ತನ್ನ ಪಕ್ಷದಲ್ಲಿ ಡಿಕ್ರಿ ಪಡೆದ ಡಿಕ್ರಿದಾರ
decree holder, the person in whose favour judgment has been given.

डिगाना
किसी को डिगने में प्रवृत्त करना या विचलित करना;
ಕದಲಿಸು, ಜಾರುವಂತೆ ಮಾಡು
to cause to stumble;

डिगाना
किसी को अपने वचन, स्थान आदि से हटाकर इधर-उधर करना।
ಸ್ಥಾನ ಅಥವಾ ವಚನ-ಭ್ರಷ್ಟ ಆಗುವಂತೆ ಮಾಡು
to shake (from faith etc.).


logo