logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

ठेक
किसी चीज़ को ठेकने या उसके नीचे सहारा देने के लिए लगाई जानेवाली चीज।
ಊರೆ .
support.

ठेका
ठेकने अर्थात् टिकाने टिकाने या ठहरने की जगह;
ವಿಶ್ರಾಂತಿ ಸ್ಥಾನ;
place of rest (after fatigue);

ठेका
किसी कार्य को पूरा करने का दायित्व किसी को सौंपना या लेना;
ಗುತ್ತಿಗೆ;
contract;

ठेका
तबला ता ढोल बजाने की वह रीति जिसमें पूरे बोल न निकाले जायें, केवल ताल दी जाए।
ಕೇವಲ ತಾಳ ಕೊಡುವ ಉದ್ದೇಶದಿಂದ ಬಾರಿಸುವ ತಬಲ ಅಥವಾ ಡೋಲು.
accompanying a singer (on the tabla, Dhol or other musical instrument).

ठेकेदार
जिसने ठेका लिया हो।
ಗುತ್ತಿಗೆದಾರ.
contractor.

ठेठ
जो अपने विशुद्ध मूलरुप में हो।
ಪರಿಶುದ್ಧ.
typical, pure, genuine.

ठेल-ठाल
ठेलने की क्रिया या भाव;
ಎಳೆದಾಟ.
the act or idea of pushing and pulling.

ठेलना
किसी गाड़ी या वाहन आदि को धकेलना।
ತಳ್ಳು.
to push.

ठेला
माल ढोने की गाड़ी जिसे बैल चलाते हैं;
ಎತ್ತಿನ ಗಾಡಿ;
bullock cart;

ठेला
माल ढोने की एक तरह की दो या तीन पहियों वाली गाड़ी जो आदमी ठेल कर या ढकेल कर चलाता हैं;
ಮೂರು ಚಕ್ರದ ತಳ್ಳುವ ಗಾಡಿ;
wheel barrow;


logo