logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

खजांची
वह व्यक्ति जिसके पास रोकड़ या आय-व्यय का हिसाब रहता है, रोकड़िया।
ಹಣಕಾಸಿನ ಲೆಕ್ಕ ಪತ್ರಗಳನ್ನಿಡುವವ ಕ್ಯಾಷಿಯರ್.
cashier.

खजाना
संचित धनराशि;
ಕೂಡಿಟ್ಟ ಹಣ;
treasure;

खजाना
संचित धनराशि रखने का स्थान;
ಖಜಾನೆ.
treasury;

खजाना
वह भवन या स्थान जहाँ किसी राज्य या संस्था की आय का धन रहता है और जहाँ से व्यय के लिए धन निकलता है;
ಸರಕಾರಿ ಖಜಾನೆ;
treasury (of public revenue);

खजाना
वह स्थान जहाँ कोई चीज़​ बहुत अधिकता से पाई जाती है, भंडार।
ಉಗ್ರಾಣ.
repository, repertory, a store.

खजाना अधिकारी
सरकारी खजाने का वह प्रधान अधिकारी जिसके यहाँ जिले की सरकारी आय जमा होती है और जिसकी स्वीकृति से व्यय होता है।
ಖಜಾನೆಯ ಅಧಿಕಾರಿ.
treasury officer.

खजूर
ताड़ की जाति का एक पेड़ तथा उसके मीठे लंबोतरे फल;
ಖರ್ಜೂರದ ಹಣ್ಣು;
date-tree and its fruits, date-palm;

खजूर
एक प्रकार की मिठाई जो आटे, घी, शक्कर आदि के संयोग से बनती है।
ಒಂದು ಬಗೆಯ ಮಿಠಾಯಿ.
a kind of sweetmeat.

खटक
चिंता;
ಚಿಂತೆ;
anxiety;

खटक
आशंका;
ಸಂದಿಗ್ಧತೆ;
apprehension, doubt, suspense, suspicion;


logo