logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

उड़ान
उड़ने या उड़ाई जानेवाली वस्तु की गति अथवा मार्ग;
ಹಾರುವ (ವಾಯು) ಮಾರ್ಗ;
flight;

उड़ान
उक्ति, कल्पना, क्रिया-कलाप आदि का वह रूप जो साधारण बुद्धि या व्यक्ति की पहुँच के बहुत कुछ बाहर या उससे बहुत ऊँचा या बढ़कर हो।
ಕಲ್ಪನೆ.
flight of imagination, etc.

उड़ाना
किसी को उड़ने में प्रवृत्त करना;
ಹಾರುವಂತೆ ಮಾಡು;
to cause to fly;

उड़ाना
जो चीज हवा में उठकर इधर-उधर आ-जा सकती हो, उसे हवा में उठाकर गति देना;
ಹಾರಿಸು;
to fly, to let fly;

उड़ाना
कोई चीज इतनी तेजी से चलाना कि वह हवा में उड़ती हुई सी जान पड़े;
ವೇಗವಾಗಿ ಓಡಿಸು;
to drive away;

उड़ाना
बातें, समाचार आदि ऐसे ढंग से और इस उद्देश्य से लोक में प्रचलित करना कि वह दूर-दूर तक फैल जाये;
(ಸಮಾಚಾರ) ಹರಡು;
to spread (news, rumour, etc.);

उड़ाना
बहुत निर्दय या निर्भय होकर किसी चीज या बात का मनमाना उपयोग, व्यय आदि करना;
(ಚಿಂತೆ, ದಯೆ, ದಾಕ್ಷಿಣ್ಯಗಳಿಲ್ಲದೆ) ವ್ಯಯ ಅಥವಾ ಹಾಳು ಮಾಡು;
to squander;

उड़ाना
ऐसा आघात या प्रहार करना कि कोई चीज या उसका कोई अंश कटकर अलग हो जाए या दूर जा पड़े (जैसे तलवार से सिर उड़ा देना, बारूद से चट्टान उड़ाना);
ಕತ್ತರಿಸಿ ಬೀಳುವಂತೆ ಮಾಡು;
to cut off, to explode, to blow away, e.g. to cut off head with sword, to explode or blow away rock with gunpowder;

उड़ाना
किसी व्यक्ति या वस्तु को कहीं से इस प्रकार हटा ले जाना कि किसी को पता न चले।
(ವ್ಯಕ್ತಿ, ವಸ್ತು) ಹಾರಿಸಿಕೊಂಡು ಹೋಗು.
to pilfer, to kidnap.

उड्डयन
आकाश में उड़ने की क्रिया या भाव।
ಹಾರುವಿಕೆ.
flying, aviation.


logo