logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

उठना
गिरे, झुके, बैठे या लेटे होने की स्थिति से खड़े होने या चलने की स्थिति में आना;
ಕೀಳ್ದೆಶೆಯಿಂದ ಏಳು;
to stand up, to get up;

उठना
कुछ करने के लिए उद्यत, प्रस्तुत या सन्नद्ध होना;
ಸಿದ್ಧವಾಗು;
to be ready (to do something);

उठना
अवनत या गिरी हुई दशा से उन्नत या अच्छी दशा में आना;
ಸ್ಥಿತಿ ಸುಧಾರಿಸಿ ಕುದುರಿಕೊಳ್ಳು;
to come up;

उठना
निर्माण या रचना की दशा में क्रमशः ऊँचा होना या ऊपर की ओर बढ़ना;
(ಕಟ್ಟಡ) ಮೇಲೇಳು;
to be erected or constructed;

उठना
उभार, विकास या वृद्धि के क्रम में आगे की ओर बढ़ना;
ಮುಂದುವರಿ;
to grow, to develop;

उठना
भाव, विचार, आदि का मन या मस्तिष्क में आना;
ಬುದ್ಧಿಗೆ ವಿಚಾರ ಹೊಳೆ;
to come to mind;

उठना
चर्चा या प्रसंग छिड़ना;
(ವಿಚಾರ) ಚರ್ಚೆಗೆ ಬರು;
to come up in discussion casually;

उठना
सोकर जागना;
ನಿದ್ರೆಯಿಂದ ಏಳು;
to awaken, to rise from bed;

उठना
किसी कार्य का बंद होना (जैसे दुकान आदि)
(ಅಂಗಡಿ, ವ್ಯಾಪಾರ ಆದಿ) ಮುಚ್ಚಿ ಬಂದಾಗು;
to be closed (as a shop etc.), to disappear;

उठना
किराए पर लगना;
ಬಾಡಿಗೆಗೆ ತೆಗೆ.
to be rented out;


logo