logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

उछल
उतना अंतर या दूरी जितनी एकबार में उछलकर पार की जाए;
ಒಂದು ನೆಗೆತದ ದೂರ;
throw;

उछल
वह ऊँचाई या सीमा जहाँ तक कोई चीज उछलकर पहुँचती हो।
ನೆಗೆದು ತಲಪುವ ಎತ್ತರ.
toss;

उछालना
वेगपूर्वक ऊपर की ओर फेंकना;
ಮೇಲೆ ಎಸೆ;
to toss, to throw up;

उछालना
ऐसा अनुचित या निंदनीय कार्य करना जिससे लोक में उपहास या अपकीर्ति हो (जैसे नाम उछालना)।
ಕೀರ್ತಿ-ಹಾನಿಯಾಗುವಂತಹ ಕೆಲಸ ಮಾಡು.
to bring bad name to, to cast a slur on (e.g. on the good name, reputation etc. of.)

उजड़ना
उजाड़ हो जाना, बसे हुऐ स्थान की आबादी न रहने या हट जाने के कारण उस स्थान का टूटफूटकर निकम्मा हो जाना;
ಹಾಳಾಗು;
to be deserted, to be depopulated;

उजड़ना
आघात, आपत्ति आदि के कारण बुरी तरह से नष्ट होना।
ಅಶಿಷ್ಟ;
to be ruined or destroyed, to be rooted up.

उजड्ड
अशिष्ट, असम्य, गँवार;
ಉದ್ದಂಡ.
uncivilised, uncouth, clumsy;

उजड्ड
उद्दंड, निरंकुश।
ಅಸಭ್ಯತೆ, ಹಳ್ಳೀ ಬುರಕತನ;
rude, boorish, unbridled.

उजड़्डपन
अशिष्टता, असभ्यता, गँवारपन;
ಉದ್ದಂಡತೆ.
incivility, uncouthness;

उजड़्डपन
उद्दंडता, निरंकुशता।
ಸ್ವಚ್ಛ;
rudeness, unbridledness.


logo