logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

ईप्सित
जिसकी इच्छा की गई हो, चाहा हुआ, अभिलषित।
ಬಯಸಿದ, ಅಭಿಲಾಷೆಪಟ್ಟ.
desired, wished for, dear to, longed for.

ईमान
धर्म, न्याय आदि के संबंध में होनेवाली पूरी और सच्ची निष्ठा;
ಧರ್ಮ ನ್ಯಾಯಗಳ ಬಗ್ಗೆ ನಿಷ್ಠೆ;
faith, belief;

ईमान
शुद्ध हृदय से ईश्वर के अस्तित्व में होनेवाला विश्वास;
ದೇವರ ಮೇಲಣ ನಂಬಿಕೆ;
belief in God;

ईमान
धार्मिक विश्वास।
ಧರ್ಮನಿಷ್ಠೆ.
religious, belief.

ईमानदार
सत्यपरायण, सदा सच्चाई का व्यवहार करनेवाला;
ಸತ್ಯನಿಷ್ಠ;
honest, faithful;

ईमानदार
धर्मात्मा।
ಧರ್ಮಾತ್ಮ.
pious, righteous.

ईमानदारी
सत्यपरायणता, सत्यनिष्ठा
ಸತ್ಯಪರಾಯಣತೆ;
honesty, faithfulness.

ईर्ष्या
दूसरे की बढ़ती देखकर मन में पैदा होनेवाला कष्ट या जलन का भाव, डाह, जलन।
ಅಸೂಯೆ.
jealousy, envy.

ईर्ष्यालु (ईर्षालु)
डाह करनेवाला, जलनेवाला।
ಹೊಟ್ಟೆಕಿಚ್ಚು ಪಡುವ.
jealous, envious.

ईश
ईश्वर;
ಈಶ್ವರ;
God;


logo