logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

dual pricing
विभेदी क़ीमतें
एक ही प्रकार की वस्तुओं या सेवाओं के लिए निर्धारित दो ऐसे मूल्य जो एक-दूसरे से अत्यधिक भिन्न हों ।

duress
दबाव, बलप्रयोग
1. व्यक्तिगत : शारीरिक हानि, दांडिक अभियोजन या कारावास की धमकी । ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के वैधानिक दायित्व का स्वतंत्रतापूर्वक निर्वाह नहीं कर पाता है । 2. संपत्ति : बलात् कब्जा या किसी व्यक्ति द्वारा वस्तुओं को रोके रखना जिसे रोकने का उसे अधिकार न हो और उसके द्वारा उन वस्तुओं को छोड़ने के लिए की जाने वाली माँग ।

duty free
शुल्क मुक्त
वे आयात जो सीमाशुल्क भुगतान की देयताओं से मुक्त हों ।


logo