logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

development of alternatives
विकल्पों का विकास
ज्ञात उद्देश्यों और आयोजन के स्पष्ट आधारों को सामने रखकर निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्पों का सृजन ।

differential costs
विभेदक लागतें
प्रस्तावित और वास्तविक स्थिति की लागतों के बीच अंतर ।

differentiated marketing
विभेदित विपणन
अलग-अलग ग्राहक वर्गों को आवश्यकताओं और वरीयताओं के आधार पर किसी विशिष्ट विपणन-मिश्र का विकास विभेदित विपणन कहलाता है ।

diffusion process
विसरण प्रक्रिया
वास्तविक पदार्थ और सेवाओं से संबंधित नए विचार जिस प्रकार अपने उद्भव से अंतिम प्रयोक्ताओं तक फैलते हैं उसे विसरण प्रक्रिया कहा जाता है । यह प्रायः एक मानसिक क्रिया होती है जोकि किसी अनुसंधान की प्रथम जानकारी के साथ प्रकट होती है और उसकी स्वीकृति के साथ समाप्त हो जाती हैं ।

direct costing
प्रत्यक्ष लागत
देo marginal cost pricing.

direct expense
प्रत्यक्ष व्यय
वह प्रत्यक्ष लागत जो किसी प्रविष्टि खर्च के मद में आती हो ।

direct investment
प्रत्यक्ष निवेश
दूसरी कंपनियों में सक्रिय रूप से नियंत्रण अथवा यथेष्ट अल्पमत प्राप्त करने के लिए खरीदे गए स्वामित्व हित । वे उन शेयरक्रयों से भिन्न होते हैं जो दूसरी कंपनियों में केवल निष्क्रिय निवेश के लिए खरीदे जाते हैं ।

direct marketing
प्रत्यक्ष विपणन
बिना किसी मध्यस्थ, विक्रय संगठन या खुदरा प्रतिष्ठान के उपभोक्ताओं को सीधे वस्तु या सेवाओं का विक्रय ।

direct material
प्रत्यक्ष सामग्री
वे सब कच्चे पदार्थ जोकी तैयार माल के अभिन्न अंग होते हैं और जिनका इस रूप में स्पष्ट पता लगाया जा सकता है कि एक विशेष इकाई में प्रयुक्त होने की मात्रा कितनी है । उदाहरणतः एक टाइप मशीन में प्रयुक्त इस्पात ।

disciplinary action
अनुशासनिक कार्रवाई
नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के विरूद्ध की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई जिसमें वेतन हानि, रोज़गार से निलंबन, पदावनति आदि शामिल होते हैं किन्तु तत्काल पदमुक्ति शामिल नहीं होती ।


logo