logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

del credere agent
आश्वासी अबिकर्ता, आश्वासी एजेन्ट
वह अभिकर्ता जो अपनी जिम्मेदारी पर उधार माल बचता है । इसमें उगाही की जोखिम मालिक पर न होकर स्वयं उसी पर होती है ।

delegation of authority
प्राधिकार प्रत्यायोजन
उद्यम के निदेशक मंडल द्वारा विभिन्न स्तरों के प्रबंधकों को वित्तीय, प्रशासनिक एवं कार्य विधिक प्राधिकारों का पदवार आबंटन करना, ताकि वे प्रबंधक उन प्राधिकारों का उपयोग करते हुए विहित सीमा तक स्वयं ही अंतिम निर्णय ले सकें । प्रबंधन की दक्षता सुचारू प्राधिकार प्रत्यायोजन पर निर्भर करती है ।

delivery schedule
सुपुर्दगी कार्यक्रम
विपणन करार की एक अत्यावश्यक शर्त जिसके अनुसार क्रेता अनुसार क्रेता और विक्रेता के बीच माल की सुपुदगी की अवधि और उस अवधि के बीच में समय-समय पर भेजे जाने वाली माल की मात्रा तय हो जाती है ।

delphi technique
डेल्फी तकनीक
एक पूर्वानुमान उपागम जिसके द्वारा समय-समय पर संगठन के विशेषज्ञ दीर्घकालीन तकनीकों और बाड़ार संबंधी परिवर्तनों की भविष्यवाणी करते हैं । यह भविष्यवाणी विशेषज्ञों के अभिमतों के आदान-प्रदान के फलस्वरूप उद्भूत मतैक्य पर आदारित होती हैं ।

demarketing
निर्विपणन
जब किसी उत्पाद की माँग उस सीमा तक बढ़ जाती है कि विपणनकर्त्ता उसे पूरा करने में न तो समर्थ होता है और न यथेष्ठ रूप से प्रोत्साहित होता है तो ऐसी अतिपूर्ण माँग को कम करने के लिए निर्विपणन प्रयास किए जाते हैं। इन प्रयासों द्वारा सामान्य ग्राहकों को या किसी विशेष श्रेणी के ग्राहकों को स्थायी या अस्थायी रूप में संबंधित उत्पाद को खरीदने से हतोत्साहित किया जाता है। निर्विपणन के लिए उत्पाद की गुणवत्ता, विक्रयोत्तर सेवा, प्रवर्तन व्यय तथा ग्राहक सुविधाओं को कम किया जा सकता हैं।

departmentalization
विभागीकरण
एक संगठन को संरचनात्मक रूप से बाँटने की प्रक्रिया। यह बँटवारा व्यवसायानुसार, क्षेत्रानुसार, उत्पादनानुसार, उपभोक्तानुसार, कार्यानुसार हो सकता है।

depreciable cost
मूल्यह्रासयोग्य लागत
वह आधार जिसके द्वारा परिसंपत्तियों का मूल्य ह्रास आँका जाता है । यह प्रायः मल लागत और अवशिष्ट मूल्य (scrap value) का अंतर होता है ।

depreciation
मूल्यह्रास
जीर्णता, अप्रचलन, निरंतर प्रयोग या समय बीतने के साथ-साथ किसी स्थिर या गोचर परिसंपत्ति के मूल्य में लेने वाली कमी ।

deregulation
अविनियमन
निजी गतिविधियों का शासकीय विनियमन से मुक्त हो जाना, जैसे किसी उत्पाद पर लागू सरकारी क़ीमत नियंत्रण की समाप्ति ।

devaluation
अवमूल्यन
सरकार द्वारा विदेशी मुद्रा की तुलना में अपने देश की मुद्रा की विनिमय-दर में कमी करना । यह नीति भुगतान-शेष के संतुलित करने के उद्देश्य से आयात में कमी और निर्यात में वृद्धि करने के लिए अपनाई जाती हैं ।


logo