logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

depreciable cost
मूल्यह्रासयोग्य लागत
वह आधार जिसके द्वारा परिसंपत्तियों का मूल्य ह्रास आँका जाता है । यह प्रायः मल लागत और अवशिष्ट मूल्य (scrap value) का अंतर होता है ।

depreciation
मूल्यह्रास
जीर्णता, अप्रचलन, निरंतर प्रयोग या समय बीतने के साथ-साथ किसी स्थिर या गोचर परिसंपत्ति के मूल्य में लेने वाली कमी ।

deregulation
अविनियमन
निजी गतिविधियों का शासकीय विनियमन से मुक्त हो जाना, जैसे किसी उत्पाद पर लागू सरकारी क़ीमत नियंत्रण की समाप्ति ।

devaluation
अवमूल्यन
सरकार द्वारा विदेशी मुद्रा की तुलना में अपने देश की मुद्रा की विनिमय-दर में कमी करना । यह नीति भुगतान-शेष के संतुलित करने के उद्देश्य से आयात में कमी और निर्यात में वृद्धि करने के लिए अपनाई जाती हैं ।

development of alternatives
विकल्पों का विकास
ज्ञात उद्देश्यों और आयोजन के स्पष्ट आधारों को सामने रखकर निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्पों का सृजन ।

differential costs
विभेदक लागतें
प्रस्तावित और वास्तविक स्थिति की लागतों के बीच अंतर ।

differentiated marketing
विभेदित विपणन
अलग-अलग ग्राहक वर्गों को आवश्यकताओं और वरीयताओं के आधार पर किसी विशिष्ट विपणन-मिश्र का विकास विभेदित विपणन कहलाता है ।

diffusion process
विसरण प्रक्रिया
वास्तविक पदार्थ और सेवाओं से संबंधित नए विचार जिस प्रकार अपने उद्भव से अंतिम प्रयोक्ताओं तक फैलते हैं उसे विसरण प्रक्रिया कहा जाता है । यह प्रायः एक मानसिक क्रिया होती है जोकि किसी अनुसंधान की प्रथम जानकारी के साथ प्रकट होती है और उसकी स्वीकृति के साथ समाप्त हो जाती हैं ।

direct costing
प्रत्यक्ष लागत
देo marginal cost pricing.

direct expense
प्रत्यक्ष व्यय
वह प्रत्यक्ष लागत जो किसी प्रविष्टि खर्च के मद में आती हो ।


logo