logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

competence theory of authority
प्राधिकार का सामर्थ्य सिद्धांत
एक सिद्धांत जो इस विश्वास पर आधारित है कि प्राधिकार व्यक्तिगत तकनीकी सामर्थ्य के गुणों से उत्पन्न होता है । तकनीकी दृष्टि से समर्थ प्राधिकारी दूसरों के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के बीच भी अपने सही परामर्शों एवं विशिष्ट व्यक्तित्व के कारण ऐसा स्थान बना लेता है कि उसका परामर्श आदेश तुल्य माना जाता है ।

competition in organisation
संगठन-प्रतिस्पर्धा
प्रतिष्ठान के विभिन्न विभागों, प्रभागों और इकाइयों के बीच प्रतिस्पर्धी को प्रोत्साहित करना । इससे इनके बीच तुलना करने एवं उन पर प्रभावी नियंत्रण रखने में सहायता मिलती है । उदाहरणार्थ बहुराष्ट्रीय कंपनी में दक्षता के ये ही मानदंड घरेलू और विदेशी विभागों पर लागू किए जा सकते हैं । कंपनी का अध्यक्ष विक्रय लागत, सकल लाभ और विक्रय प्रयास के तुलनात्मक विश्लेषण से विभिन्न प्रतिस्पर्धी विभागों में सेवारत प्रबंधकों की दक्षता की तुलना कर लेता है ।

competitive marketing strategy
प्रतिस्पर्धी विपणन रणनीति
विपणन रणनीति युक्तियुक्त और व्यवहार्य सिद्धांतों का एक ऐसा समूह है जिसे अपनाकर कंपनी अपने ग्राहक एवं लाभ संबंधी उद्देश्यों को दीर्घकाल में एक विशिष्ट प्रतिस्पर्धी वातावरण में प्राप्त करने का प्रयास करती हैं ।

competitive positioning
प्रतिस्पर्धी स्थितीयन
प्रतिस्पर्धी स्थितीयन वह अवस्था होती है जिसमें कंपनियाँ यह जानने का सतत प्रयास करती हैं कि प्रतियोगी अपने ग्राहकों को किसी विशिष्ट बाज़ार में क्या दे रहे हैं और ग्राहक वास्तव में क्या चाहते हैं । इसमें यह अपेक्षा होती है कि फर्म इस बात का एक सामान्य अनुमान लगाए कि वह अपने लक्ष्य बाज़ार में प्रतियोगियों के मुकाबले कैसे पदार्थ, सेवाएँ और तत्संबंधी सुविधाएँ प्रदान कर सकती है ।

competitive strategy
प्रतियोगितार्थ रणनीति
किसी प्रतिष्ठान द्वारा उत्पादित वस्तु अथवा सेवा के विपणन की तुलनात्मक संभावनाओं का उपभोक्ता-सर्वेक्षण अथवा संक्रिया-अनुसंधान के माध्यम से पता लगाकर उसे अपेक्षित स्तर तक ले जाने के लिए तय किए गए व्यावसायिक लक्ष्य एवं नीतियाँ ।

concentration banking
संकेंद्रित बैंकिंग
नक़दी उगाही को अधिक प्रभावशाली बनाने का उपाय जिसके अंतर्गत बहुत-से उगाही केंद्रों से नक़दी प्राप्त करने वाले जमा बैंक होते हैं। जब इन बैंकों में एक निर्धारित राशि से अधिक जमा हो जाती है तो उसे ये प्रतिष्ठान के प्रमुख या संकेद्रित बैंक को अंतरित कर देते हैं।

concentration ratio
संकेंद्रण अनुपात
किसी उद्योग में कुल उत्पादन का वह भाग जो सर्वाधिक बड़ी कुछ फर्मो के अधीन होता है । इस अनुपात को पता करने का उद्देश्य उद्योग में स्वामित्व के संकेद्रण या एकाधिकार के परिमाण को मापना होता है ।

concentric diversification
संकेंद्रिक विविधीकरण
कंपनी द्वारा प्रौद्योगिकी या विपणन के लाभों को अधिकतम करने के लिए अपनी वर्तमान उत्पाद श्रृंखला में नए पदार्थ इस उद्देश्य से जोड़ना कि वह नए ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हो जाएगी, संकेंद्रिक विविधीकरण कहलाता हैं ।

conciliation
समाधान, सुलह, समझौता
दो या दो से अधिक पक्षों के बीच विवादों का समाधान कराने के लिए तीसरे पक्ष द्वारा सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया । इसके अंतर्गत तीसरा पक्ष विवादग्रस्त पक्षों के बीच बातचीत चालू रखने और समझौते के कारगर उपाय खोजकर उनके बीच समझौता कराने की चेष्टा करता है । सौमूहिक सौदाकारी के क्षेत्र में इस उपाय का अधिकतर उपयोग किया जाता है और सरकार इसमें तीसरा पक्ष होती है । इसे मध्यस्थता भी कहा जाता है ।

condition
शर्त
संविदा के मुख्य उद्देश्य से संबद्ध आवश्यक बातें जिनकी पूर्ति न किए जाने पर आर्त पक्ष संविदा को भंग मान सकता है । शर्त व्यक्त हो सकती है अथवा निहित । तुलo देo warranty.


logo