logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cash budget
नक़दी बजट
किसी आगामी अवधि में होने वाली नक़द प्राप्तियों, किए जाने वाले भुगतानों तथा अवधि के अंत में संभावित रोकड़ बाकी का अनुमान ।

cash flow
नक़दी प्रवाह
एक अवधि विशेष के दौरान नक़दी आय और नक़दी व्यय के परिणामस्वरूप कंपनी की नक़दी-स्थिति में होने वाला परिवर्तन। सकल नक़दी प्रवाह में कुल लाभ तथा मूल्यह्रास शामिल होते है और निवल नक़दी प्रवाह में प्रतिधारित लाभ (अर्थात् कर तथा लाभांश देने के बाद बचा लाभ) तथा मूल्यह्रास शामिल होते हैं।

cash forecast
नक़द पूर्वानुमान
व्यापारिक व्यवहार अथवा सौदों की एक पूर्वनिर्धारित योजना के कार्यान्वयन से प्राप्त होने वाली एवं देय राशियों से होने वाली नक़द राशि का अंदाजा ।

category development index
श्रेणी विकास सूचकांक
देo market opportunity index.

caveat emptor
क्रेता सावधान, देखकर खरीदो
सामान्य विधि का एक सिद्धांत जो इस बात की अपेक्षा करता है कि ग्राहक को वस्तु या सेवा का क्रय सावधानीपूर्वक करना चाहिए और वस्तु के क्रय से पूर्व उसकी उपयुक्तता की जाँच कर लेनी चाहिए । यदि इसके पश्चात् वह कोई हानि का दावो करे तो क़ानून उसकी मदद नहीं करता हैं ।

caveat venditor
विक्रेता सावधान, देख कर बेचो
सामान्य विधि का एक सिद्धांत जो इस बात की अपेक्षा करता है कि विक्रेता बेची जाने वाली वस्तु या सेवा के बारे में पूरी ईमानदारी के साथ सभी जानकारी क्रेता को देगा, अन्यथा उसे अभियोजन का भागी होना पड़ेगा ।

C-chart
सीo चार्ट
वस्तु की गुणवत्ता पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से बनाया गया एक आरेख जिसमें नमूने में पाए गए दोषों का गुणानुसार चिह्नन किया जाता है ।

centralization
केन्द्रीयकरण
अधिकारों. कार्यों अथवा सेवाओं का किसी एक स्थान अथवा व्यक्ति विशेष में निहित करने की क्रिया ।

centralization of authority
प्राधिकार केन्द्रीयकरण
किसी संगठन में निर्णय-निर्माण के प्राधिकार को शीर्षस्थ प्रबंधक वर्ग में सीमित रखने की प्रवृत्ति । ऐसी स्थिति में निर्णय लेने का प्राधिकार या तो प्रत्यायोजित किया ही नहीं जाता या नाममात्र को ही किया जाता हैं ।

centralized planning
केन्द्रीकृत आयोजना
एक पूर्ण नियोजित अर्थव्यवस्था में सभी प्रमुख आर्थिक क्रियाओं पर सरकार द्वारा राज्य की किसी एजेंसी के माध्यम से नियंत्रण करना । मिश्रित अर्थव्यवस्था में कुछ प्रमुख आर्थिक क्रियाओं पर केंद्रीय सरकार नियंत्रण रखती है और शेष को निजी क्षेत्रक के लिए छोड़ देती हैं ।


logo