logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Telangium
टेलैंजियम
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिडा वर्ग के लाइजिनॉप्टेरिडेलीज गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये परागधारी अंग संभवतया लाइजिनॉप्टेरिस के हैं।

Teleutosporites
टेल्यूटोस्पोराइटीज़
एक कवक वंश। कार्बनी युग के तथा लेपिडोडेड्रान पर परजीवी ये कवक पक्सीनिया के कुल के जैसे हैं।

Tempskya
टेम्सक्या
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के फिलिकेलीज गण का एक वंश। जुरैसिक से क्रिटेशस युग के ये आभासी तने वास्तव में तने, पर्णाधार तथा जड़ के समुच्चय हैं।

Tempskyaceae
टेम्सक्येसी
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिडा वर्ग के फिलिकेलीज गण का एक कुल। मीसोज़ोइक युग के इन कुल का प्रारूपिक वंश टेम्सक्या है।

Tentpole
टेन्टपोल, शिविर दंड
फाइसोस्टोमा आदि कुछ बीजों के गुरु यग्मकोद्भिद् के दूरस्थ सिरे पर की कोशिका गद्दी सा ऊतक, जो गृहीत पराग को बाहर नहीं निकलने देता।

Tertiary
टरशिएरी, तृतीयक
(1) सीनोजोइक के दो विभागों में से पुरातन विभाग जिसमें पैलियोसीन इओसीन, ओलिगोसीन, मायोसीन तथा प्लायोसीन सम्मिलिति है।

Tettracytic
चतुष्कोशिकीय
(रंध्र संमिश्र) जिसमें चार सहायक कोशिकाएँ द्वार कोशिकाओं को घेरे रहती हों।

Tetrad
चतुष्क
एक ही मातृकोशिका से उपजे चार परागाणुओं का समुच्चय। ये चार सदस्य विलग होने पर स्वतंत्र आचरण करते हैं।

Tetradites
टेट्राडाइटीज़
प्रभाग ज़गेटीज़ का उप प्रभाग जिसमें वे पराग सम्मिलित हैं जो चतुष्कों में होते हैं।

Tetrarch
चतुरादिदारुक
(रंभ) जिसमें आदि दारु के चार वर्धनक्षम केन्द्र हों।


logo