logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Rhacopteris
रैकॉप्टेरिस
पैलियोज़ोइक युग के पर्णांगवत् पर्ण समूह का एक वंश। कार्बनी युग के ये पर्ण तीन या चार बार पिच्छकित होते हैं।

Rhexoxylon
रेक्सोक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश जो वर्गीकरण के लिए एक पहेली बना हुआ है। कुछ आचार्य इसे कोरिस्टोस्पर्मेलीज़ गण में रखते हैं। ट्राइएसिक तथा जुरैसिक युग के ये स्तंभांश सघनदारुकता के लक्षण में पेन्टोक्सिलॉन से समानता रखते हैं।

Rhodea
रोडिया
पैलियोज़ोइक युग के पर्णांगवत् पर्ण समूह का एक अनंतिम वंश। इसकी पिच्छिकाएँ इतनी कटी-फटी होती हैं कि पत्रदल नज़र ही नहीं आता।

Rhynia
राइनिया
संवहनी पादपों के राइनियॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों के भूमिगत राइजोमों से नग्न अक्ष निकलते हैं।

Rhyniophyta
राइनियोफाइटा = Rhyniopsida

Rhyniopoida
राइनियॉप्सिडा
संवहनी पादपों का एक वर्ग। पैलियोज़ोइक युगीन ये पौधे साइल्यूरियन से डिवोनियन तक विद्यमान थे। इन मूलहीन, पत्रहीन पौधों के शाखित अक्षों के सिरों पर बीजाणुधानियाँ होती हैं। प्रमुख वंश है राइनिया, हॉनिंयोफाइटॉन तथा कुक्सोनिया जो कि कभी साइलोफाइटेलीज नामक गण नें रक्खे जाते थे। कुछ आचार्य इस वर्ग को प्रभाग मानकर इसको राइनियोफाइटा नाम देते हैं।

Ricciopsis
रिक्सियॉप्सिस
एक लिवरवर्ट वंश। क्रिटेशस युग के ये पौधे रिक्सिया से मिलते-जुलते हैं।

Rodeites
रोडेआइटीज़
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के मार्सीलिएसी कुल का एक अनंतिम वंश। तृतीयक युग के ये से स्पोरोकार्प द्विपार्श्विक सममिति दर्शाते हैं।

Rotundocarpus
रोटन्डोकार्पस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग के शंकुवृक्षों के ये बीज पंखहीन होते हैं।

Rubidgea
रुबिडजिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिडा वर्ग के ग्लॉसॉप्टेरिडेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग की इन पत्रियों में मध्यशिरा नहीं होती।


logo