logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Mariopteris
मैरियॉप्टेरिस
पेलियोज़ोइक युगीन पर्णांगवत् पर्ण समूह का एक वंश। यह आकार में स्फीनॉप्टेरिस और पेकॉप्टेरिस के बीच का होता है।

Massula
मैसुला, पिंडक
(1) श्लेष्मल पदार्थ का पुंज, जो साल्वीनिएलीज़ गण के गुरुबीजाणु के ऊपर तैरता रहता है।

Mataia
मैटाइया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनिफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग के इन शंकुओं में त्रिकोणाकार सहपत्र होते हैं।

Matonidium
मैटोनिडियम
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के मैटोनिएसी कुल का एक अनंतिम वंश। मीसीजोइक युग की इन पत्तियों में दात्राकार पिच्छकाएँ होती हैं।

Mazocarpon
मेज़ोकार्पोन
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये शकु सिजिलेरिया के हैं, ऐसी मान्यता है। इन शंकुओं में नौकाकार बीजाणुपर्ण तथा तिकोनी गुरुबीजाणधानियाँ होती हैं।

Mazostachys
मैज़ोस्टैकिस
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के कैलैमिटेसी कुल का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग इन शंकुओं में बीजाणुधानीधर पर दो बीजाणुधानियाँ लटकती रहती हैं।

Medianum colpi
कॉल्पस मध्यिका
कॉल्पस को दो सर्मामत भागों में विभाजित करने वाली खड़ी या पड़ी रेखा।

Medullated protostele
मज्जामय आदिरंभ
ऐसा आदिरंभ जिसके केन्द्र में मज्जा होती है। दे.stele

Medullosa
मेडुलोसा
संवहनी पादपों के जिमोस्पर्मोप्सिडा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज़ गण के मेडुलोसेसी कुल का एक वंश। कार्बनी पर्मियन युग के इन खड़े पौधों में अतिभाजित बहुरंभी तना होता है।

Medullosaceae
मेडुलोसेसी
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज़ गण का एक कुल। ये पादप कार्बनी युग के आरंभ में विकसित हुए तथा पर्मियन तक टिक सके। अपने समय के इन विशालतम बीजी पर्णांगों में बहुरंभी तना होता है।


logo