logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Lepidostrobus
लेपिडोस्ट्रोबस
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग के लेपिडोडेन्ड्रेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये शंकु द्विबीजाणुधानिक होते हैं।

Leptocycas
लेप्टोसाइकस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के साइकैडेलीज़ गण का एक वंश। ट्राइएसिक युग के इन पादपों के तनों में पर्णाधार दूर-दूर स्थित होते हैं।

Leptophyll
तनु पर्ण
पर्णसंरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती, जिसका एक तरफ के फलक का क्षेत्रफल 0.25 सें.मी.2 तक हो।

Leptosporangiate
तनुबीजाणुधानिक
(पर्णाग) जिनमें बीजाणुधानी कोमल तथा लम्बे वृन्त वाली होती है। ऐसे पर्णांग विकसित माने जाते हैं।

Leptosporangium
तनु बीजाणुधानी
विकसित पर्णांगों की कोमल तथा लम्बे वृन्त वाली बीजाणुधानी। तु. eusporangium

Leptostrobus
लेप्टोस्ट्रोबस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के चेकैनोब्सकिएलीर्ज गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग की इन फलावलियों के अक्ष अशाखित होते हैं जिनमें पालिदार गुरु बीजाणुपर्ण वाले कैप्स्यूल लगे होते हैं।

Levigate/laevigate
चिक्कण/चिकना

Lichen
लाइकेन, शैक
शैवाल तथा कवक के सहजीवन वाले पादप। ये प्रीकैम्ब्रियन युग में उपजे तथा इनके प्रतिनिधि आज भी विद्यमान हैं। थूकोमाइसीज़ आदि कुछेक जीवाश्मी प्रतिनिधि मिले हैं।

Lidgettonia
लिडगेटोनिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लॉसोप्टेरिडेलीज़ गण का एक वंश। पर्मियन युग के इन पादपों की ग्लॉसोप्टेरिस सरीखी पत्तियों के वृन्त पर बीजाण्ड लगे होते हैं।

Lighting techniques
प्रकाश-प्रविधियाँ
जीवाश्मों के फोटो लेने के लिए विकसित कई प्रकार की विधियाँ, जिनसे फोटो मौलिक से अधिक साफ आती हैं।


logo