logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Laricoidites
लैरिकोइडाइटीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश, जिसे आवृतबीजी कुल ऐरोकैरिएसी में रखा जाता है। मीसोजोइक युग के ये पराग कोषहीन होते हैं।

Lasio Strobus
लैसियोस्ट्रोबस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के साइकैडेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के इन शंकुओं में सर्पिल रूप से विन्यस्त बीजाणु-पर्ण होते हैं।

Latosporites
लैटोस्पोराइटीज़
परागाणु अधोप्रभाग लेवीगैटो मोनालेटी का एक वंश। इन परागाणुओं में एक-अर चिन्ह होता है तथा इसकी सतह चिकनी होती है।

Leaf architecture
पर्ण-संरूप
पत्ती की संरचना; जैसे आधार, कोर, शिरा विन्यास, ग्रंथियों की उपस्थिति आदि की समग्र वाह्य अभिव्यक्ति, जो अश्मीभूत पत्तियों के वर्गीकरण में सहायक होती हैं।

Leaf bolster = leaf Cushion
पर्ण तल्प

Leaf cushion
पर्ण तल्प
लेपिडोंडेन्ड्रॉन आदि कुछ पादपों के तने पर एक हीरकाकार उभार, जो पत्ती के झड़ जाने के बाद उसके आधार का सूचक है।

Leaf gap
पर्ण अन्तराल
तनों के अनुप्रस्थ काट में दीखने वाली नालरंभ (साइफोनोस्टील) की आभासी असतता, जो उन स्थानों पर होती है जहाँ पर से पर्णारेश (लीफ ड्रेस) पत्ती की ओर जाते हैं।

Leaf genus
पर्णवंश
पत्तियों के आधार पर ज्ञात वंश; जैसे टेनिस, टाइलोफिलम, निपेनियोफिलम आदि।

Leaf printing
पर्ण मुद्रण
पत्ती की शिराओं की सीसे की प्लेट में छाप अंकित करवाना। दाब के कारण शिराएँ सीसे पर गहरी छप जाती हैं और मौलिक पत्ती की अपेक्षा इस छाप में बारीकियाँ अधिक स्पष्ट आ जाती हैं।

Leaf scar
पर्ण दाग
पत्ती के गिर जाने के बाद तने पर अंकित निशान। यह विविध आकार का होता है।


logo