logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Disaccites abstriates
डाइसैक्काइटीज़ एबस्ट्रियाटीज
परागाणु उप प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिसमें दो सैक्कस होते हैं तथा धारियाँ नहीं होतीं।

Distal
दूरस्थ
दूरवर्ती, जैसे परागाणु की वह सतह जो चतुष्क के बाहर की तरफ हो।

Disulcites
डाइसल्काइटीज़ =Dicolpates

Division
प्रभाग, डिविजन
जीवों के वर्गीकरण की एक कोटि जो जगत (किगडम) के नीचे और वर्ग (क्लास) के ऊपर होती है अर्थात कई वर्ग मिलकर एक प्रभाग बनाते हैं और कई प्रभाग मिलकर एक जगत। उदा. ब्रायोफाइटा

Dolerotheca
डोलीरोथीका
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पमेलीज गण का एक वंश। कार्बनी युग के ये परागधारी अंग जटिल घंटाकर संरचना वाले होते हैं।

Dorsal
अपाक्ष
(1) =abaxial

Double fertilization
दुहरा निषेचन
आवृतबीजी पादपों का निषेचन जिसमें पराग-नलिका का एक केन्द्रक तो अण्ड कोशिका को निषेचित करता है और दूसरा केन्द्रक भ्रूणकोष के ध्रुवीय केन्द्रक को।

Drepanophycus
ड्रेपैनोफाइकस
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिनोमियन युगीन इन अक्षों में बीजाणुपर्ण में अकेली बीजाणुधानी लगी होती है।

Dulhuntyispora
डलहन्टीस्पोरा
परागाणु उप अधो प्रभाग स्कुटाटी का एक वंश।

Dyadites
डाएडाइटीज़
परागाणु प्रभाग जुगेटीज का उप प्रभाग, जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जो दो के समूहों (द्विकों) में मिलते हैं।


logo