logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Density of pattern
पैटर्न घनत्व
एक्साइन के अलंकरण के घनेपन की अवस्था। यह तत्वों के आपस की दूरी पर निर्भर होती है।

Densoisporites
डेन्सोइस्पोराइटीज़
परागाणु अधोप्रभाग सिंगुलाटी का एक वंश।

Desmocytic
समार्धकोशिकीय
(परिकोशिकीय रंध्र सम्मिश्र), जिसमें आवरक सहायक कोशिका बीचों बीच दो भागों में विभाजित होती है।

Devonian
डिवोनियन
1. पैलियोज़ोइक शैल समूह का चौथा प्रभाग। ये लगभग 35 से 40 करोड़ वर्ष पूर्व बने तथा इनमें संवहनी पादपों के अवशेष मिलने लग जाते हैं।

Diacytic
पारकोशिकीय
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें दो सहायक कोशिकाएँ द्वारकोशिकाओं के आर-पार समकोण बनाती हुई स्थित हों।

Diad
द्विक
एक ही मातृकोशिका से उत्पन्न परागाणुओं का जोड़ा। विलग होने पर दोनों स्वतंत्र आचरण करते हैं।

Diarch
द्विआदिदारुक
(रंभ) जिसमें दो आदिदारु होते हैं।

Diarchy
द्विआदिदारुकता
रंभ में दो आदिदारु होने की अवस्था।

Dicolpates
डाइकॉल्पेटीज़
परागाणु प्रभाग प्लिकेटीज़ का उप प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें दो कॉल्पस होते हैं।

Dicolpate
द्विकॉल्पसी
(परागाणु एक्साइन) जिसमें दो कॉल्पस हों।


logo