logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Cone
शंकु =strobilus

Cone genus
शंकुधर
शंकु के आधार पर ज्ञात कोई अनंतिम वंश। उदा. कैलेमोस्टेकिस, वोमैनाइटीज

Cone scale complex
शंकु शल्क सम्मिश्र
शंकुओं और शल्कों का सामूहिक नाम।

Conifer
शंकुधर
दे. Coniferophyta

Coniferophyta
कोनीफेरोफाइटा
अनावृतबीजियों (जिम्नोस्पर्मो) का एक उपवर्ग, जिसमें कार्डेटेलीज, वोल्टजिएलीज, कोनीफरेलीज तथा टैक्सेलीज शामिल किए जाते हैं। पैलियोज़ोइक युग में उत्पन्न और आज तक वर्तमान इन पौधों को कोनीफर (शंकुधर ) कहा जाता है क्योंकि इनके जनन-अंग शंकु के आकार के होते हैं।

Coniferophyte
कोनीफरोफाइट, शंकुधर पादप =conifer

Coniopteris
कोनिऑप्टेरिस
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के फिलिकेलीज़ गण का एक वंश। जुरैसिक युग में प्रमुख, इन पादपों में एकान्तर पिच्छिकाएँ होती हैं।

Connate
सहलग्न
(समान अवयव) आपस में जुड़े हुए; जैसे इक्वीसिटेलीज की पत्तियाँ जो आधार पर जुड़ी रहती हैं।

Conostoma
कोनोस्टोमा
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के लाइजिनोप्टेरिडेसी कुल का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के इन बीजाण्डों में कवच के तीन स्तर होते हैं।

Constricticolpate
कटिकॉल्पसी
(परागाणु सतह) जिसमें काल्पस मध्य में संकुचित हों।


logo