logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

U.N. peace keeping operations
संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापन कार्रवाहयाँ इस पद का प्रयोग संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने की कार्रवाइयों के लिए किया जाता है । सर्वप्रथम कोरिया में संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में सैनिक कार्रवाई की गई थी जिसका उद्देश्य उत्तरी कोरिया के सशस्त्र आक्रमण से दक्षिण कोरिया की रक्षा करना था । इस समय से अब तकत अनेक प्रदेशों और क्षेत्रों में यथा साइप्रस, कांगो, मध्यपूर्व व पश्चिमी एशिया और अभी हाल में इराक एवं कम्बोडिया में संयुक्त राष्ट्र संघ ने सशस्त्र सैनिक कार्रवाई करके संबंधित प्रदेश में अंतर्राष्टीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के अपने प्रारंभिक दायित्व का निर्वाह किया है । इन कार्रवाईयों से समय - समय पर विवाद भी उत्पन्न होते रहे हैं । विवाद का मुख्य कारण यह है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की अपनी कोई सेना नहीं है । अतः किसी भी सैनिक कार्रवाई के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ को अपने सदस्य - राज्यों पर निर्भर करना पड़ता है । महाशक्तियों की, विशेषकर संयुक्त राज्य अमेरिका की सैनिक भागीदारी प्रायः संदेह से देखी जाती रही है । कोरिया की कार्रवाई वस्तुतः अमेरिकी कार्रवाई कही जाती है । कांगों में भी संयुक्त राज्य अमेरिकी की सैनिक कार्रवाई और उसकी भमिका विवादास्पद हो गी थी । परंतु यह स्वीकार किया जाना चाहिए कि सशस्त्र संघर्षों को रोकने और शांति की पुनर्स्थापना करने मे संयुक्त राष्ट्र संघ की इन कार्वाइयों की भूमिका सराहनीय रही है ।

U.N. Security Council
संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद् दे. Security Council.

usage
व्यावहार, रीति अंतर्राष्ट्रीय आचरण संबंधी वे नियम अथवा सिद्धांत जिनका यद्यपि सतत् एवं स्वाभावतः पालन होता ह परंतु जिनमें इस विश्वास का अभाव है कि ये नियम बाध्यकारी अथवा अनिवार्य हैं । जब इन नियमों में यह विशअवास उत्पन्न हो जाता है कि इनका पालन किया जाना अनिवार्य है तो व्यवहार के ये नियम प्रथागत नियमों में परिवर्तित हो जाते हैं । अनुभव यह बतलाता है कि अनेक प्रथागत नियमों का प्रादुर्भाव व्यवहार के नियमों से हुआ है ।


logo