logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

sole agent
एकमात्र अभिकर्ता, एकमात्र एजेन्ट
विनिर्माता द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री -व्यवस्था के बिक्री-व्यवस्था के लिए नियुक्त की गई एकल फर्म (अथवा व्यक्ति) जिसे क्षेत्रीय, राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय वितरण के अनन्य अधिकार दिए जाते हैं ।

span of control
नियंत्रण विस्तृति
नियंत्रण विस्तृति का आशय अधीनस्थ कर्मचारियों की उस संख्या से है जो किसी अधिकारी द्वारा प्रभावी रूप से नियंत्रित की जा सके । इस न्यूनतम संख्या का प्रदर्शन संगठन चार्टों में सहकर्मियों को एक ही तल पर स्थित करके दिखाया जाता है । प्रायः इस संख्या का परिसीमन किया जाता है ताकि उच्चाधिकारियों की ओर प्रतिवेदनों का प्रवाह शीघ्रता और सुगमता से चलता रहे ।

Spam of management (= span of control)
प्रबंध विस्तृति, नियंत्रण विस्तृति
देo span of control.

Standing order
स्थायी क्रय आदेश
विशेष सामग्री की दीर्घवधि के क्रय के लिए दिया गया आदेश । ऐसा आदेश पूर्ति कर्त्ताओं को सामान्यतः एक वर्ष के लिए दिया जाता है । क्रेता के पास जब सामग्री कम होने लगती है तो वह पूर्तिकर्ता से स्थायी आदेश के अगले भाग को भेजने के लिए कहता है । स्थायी आदेशों का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि रोज़मर्रा काम में आने वाली छोटे मूल्य की सामग्री के लिए बार-बार आदेश देने की आवश्यकता नहीं रहती और उत्पादन कार्य मुचारू रूप से चलता रहता है । इसके फलस्वरूप कागज़ी कार्यवाही, समय और माल सूची की लागत में बचत होती है और सामग्री भी बहुधा कम क़ीमत पर प्राप्त कर ली जाती हैं, क्योंकि पूर्तिकर्ता को ज्ञात है कि एक वर्ष के अंदर एक निश्चित मात्रा क्रेता फर्म को बेची जानी अवश्यंभावी है ।

Standing orders
स्थायी आदेश
स्थायी आदेश विभिन्न श्रम संबंधी अधिनियमों को प्रभावी करने के उद्देश्य से समय-समय पर जारी किए जाते हैं । ये रोज़गार की शर्तों को बड़े शुद्ध रूप में परिभाषित करते हैं और नियोक्ताओं को इसके लिए उत्तरदायी बनाते है कि वे ऐसी शर्तों को कर्मचारियों को पूरी तरह संवाहित कर दें । ये आदेश कर्मचारियों की सेवामुक्ति, उनकी शिकायतें, उनके दुर्व्यवहार तथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाहियाँ जैसे विषयों को शासित करते हैं । ये आदेश एक प्रकार से नियोक्ता और कर्मचारियों के लिए विधि निषेध संहिता के रूप में होते हैं ।

Statistical Quality control
सांख्यिकीय गुणता नियंत्रण
निर्माता और उपभोक्ता दोनों के हित में सतत् निर्माण से प्राप्त वस्तुओं की गुणता को बनाए रखने की सांख्यिकीय तकनीके । गुणता नियंत्रण कार्यवाही के अंतर्गत क्रीत माल का निरीक्षण, उत्पादन प्रक्रिया और प्रणाली की जाँच, तैयार माल का निरीक्षण और विशेष निर्देशों में संभव परिशोधन की गुंजाइश के लिए पुनरावलोकन करना, इत्यादि शामिल हैं । इसमें सामग्री से लिए यादृच्छिक नमूने के आधार पर निरीक्षण और विश्लेषण किया जाता है और इसके परिणामों की सहायता से संपूर्ण उत्पाद को उसकी गुणता संतुष्टि के लिए प्रमाणित कर दिया जाता हैं ।

Status Symbol
प्रतिष्ठा प्रतीक
किसी संगठन में व्यक्तिगत प्रतिष्ठा के अनेक परिचायक होते हैं । वेतन के अतिरिक्त इनके अधीन परिलब्धियाँ, विशेषाधिकार और परमाधिकार इत्यादि सम्मिलित होते हैं । प्रतिष्ठा प्रतीकों में किसी भी अधिकारी विशेष को दी जाने वाली पदनिष्ठ सुविधाएँ तथा अलंकरण आदि सम्मिलित किए जाते हैं । जैसे पदनाम, चालक सहित कंपनी की गाड़ी, टेलीफोन की सुविधा, विशिष्ट कार्यालय कक्ष, विशिष्ट फर्निचर तथा कक्ष की साज-सज्जा, व्यक्तिगत सचिव तथा गाड़ी रखने का विशेष स्थान, इत्यादि ।

Stock market
स्टाक बाज़ार
दे securities markets.

Strategic planning
कार्यनीतिक आयोजना
उद्यम के दीर्धकालीन भविष्य के संबंध में शिखर प्रबंधन द्वारा योजना तैयार करना, जिसमें उस उद्यम के उद्देश्यों, कार्य दिशाओं, कार्य क्षेत्रों और विभिन्न संसाधनों के जुटाने की विधियों आदि के संबंध में योजना तैयार की जाती हैं।

Structured interview
संरचित साक्षात्कार
देo patterned interview.


logo