(क) हानि पूर्ति या दावे के भुगतान के बाद अदाकर्ता को प्राप्त क़ानूनी अधिकार जिसके द्वारा वह स्वतः मूल दावेदार का स्थान ग्रहण कर लेता है ;
ऋण अनुबंधों में यह हैसियत जमानतदार को उस समय मिलती है जब वह मुख्य ऋणी की ओर से ऋणदाता को उसके ऋण की चुकोती कर देता हैं ।
(ख) बीमा अनुबंधों में बीमा कंपनी द्वारा बीमित व्यक्ति को बीमा की राशि चुकाने के बाद तृतीय पक्ष के विरूद्ध हानिपूर्ति का दावा दायर कर सकने का अधिकार ।
Subscribed capital
अभिवत्त पूंजी
किसी कंपनी की निर्गमित पूंजी का वह भाग जिसे खरीदने के लिए निवेशकर्ताओं से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं ।
तुलo देo issued capital.
Subsidiary company
नियंत्रित कंपनी
ऐसी कंपनी -
1. जिसके निदेशक-मंडल के गठन पर किसी अन्य कंपनी (नियंत्रक कंपनी) का नियंत्रण हो ; या
2. जिसकी कुल मतदान-शक्ति के आधे से अधिक पर किसी अन्य कंपनी (नियंत्रक कंपनी) का नियंत्रण हो और जिसमें 1 अप्रैल, 1956 से पूर्व जारी किए गए अधिमान शेयरों के धारकों के मताधिकार ईक्विटी शेयरधारकों के ही समान हों ;या
3. जिसकी ईक्विटी शेयर पूंजी के अंकित मूल्य के आधे से अधिक पर नियंत्रक कंपनी का स्वामित्व हो (यह प्रावधान उन मामलों में लागू होता है जहाँ कि नियंत्रित कंपनी स्वयं किसी कंपनी का नियंत्रण करती हो) ; या
4. जो स्वयं किसी ऐसी कंपनी के नियंत्रण में हो जिस पर नियंत्रक कंपनी का नियंत्रण है ।
Super market
सुपर बाज़ार, अपना बाज़ार
प्रायः सहकारिता के सिद्धांतों पर आधारित सरकारी सहायता से संगठित एक विशाल सामान्य भंडार सुपर बाज़ार और अपना बाज़ार कहलाते है । भारत वर्ष में इनकी स्थापना क़ीमत वृद्धि निरोध आन्दोलन के संदर्भ में हुई और आज ये उपभोक्ता संरक्षण का एक सशक्त माध्यम माने जाते हैं । पश्चिमी देशों की तुलना में भारतीय सुपर बाज़ार का कोई विशिष्ट सरकारी सूचीयन नहीं होता । किसी भी अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान की भाँति उसके स्वामित्व के अनुसार तत्संबंधी अधिनियमों के अधीन इनका प्रवर्तन, पंजीयन, आदि होता है । क्योंकि ये सहकारी संस्थाओं के रूप में प्रायः बनाए जाते हैं, इनका पंजीयन सहकारी समितियों को अधिशासित करने वाले अधिनियमों के तहत किया जाता हैं ।
Swot analysis
स्वाट विश्लेषण
किसी भी संगठन की क्षमताओं, दुर्बलताओं, अवसरों तथा आशंकाओं का विश्लेषण जिसका उपयोग प्रतिष्ठान की दीर्घावधि आयोजनाओं के उद्देश्य और लक्ष्यों के निर्घारण के लिए किया जाता है । इस विश्लेषण से संबद्ध केन्द्रीय विचार समूह परिचर्चा, परियोजना दल, विचारावेश या डेल्फी प्रस्ताव के माध्यम से उद्भूत होते हैं ।
Symbiotic marketing
सहजीवी विपणन
दो या अधिक फर्मों द्वारा किसी उभरते विपणन अवसर का सम्मिलित दोहन करने के लिए की गई संधि । ऐसा प्रायः तब होता है जब कोई एक फर्म अकेली ऐसे उपक्रम के लिए पूंजी, कौशल, विनिर्माण अथवा विपणन सुविधाएँ जुटाने में समर्थ नहीं होती या जब उपक्रम में भारी जोखिम होती है या जब प्रास्तावित मैत्री में यथेष्ट युति प्रभाव दृष्टिगोचर होते हैं । सहजीवी विपणन फर्मों द्वारा अस्थायी या स्थायी व्यवस्थाओं पर आधारित किया जा सकता है अथवा उसके लिए एक नई इकाई की स्थापना की जा सकती है जिसका स्वामित्व संयुक्त रूप से संधि करने वाली फर्मों के पास होगा ।
Synergy
सहक्रिया
सृजनात्मक या समस्या सुलझाने के कार्य में जब सामूहिक प्रयत्नों का प्रयोग किया जाता है और जिसका परिणाम व्यक्तिगत प्रयत्नों के समस्त परिणाम से अधिक होता है, तब उसे सहक्रिया हैं ।
Systematic sampling
क्रमबद्ध प्रतिचयन
सांख्यिकी में नमूना चयन की पद्धति जिसमें एक निश्चित प्रतिचयन अंतराल चुनकर नमूने की जाँच की जाती है तथा इसमें आहरित इकाई यादृच्छिक तौर पर नमूने के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं ।
Systems
व्यवस्था
वस्तुओं, तत्वों, पद्धतियों, प्रणालियों आदि के समूहों का ऐसा अंतर-संबंधित तथा अन्योन्याश्रित स्वरूप जो मिलकर एक जटिल और एकीकृत इकाई बन जाए । ऐसा एकीकरण प्रायः एक विशिष्ट उद्देश्य या ध्येय की प्राप्ति के लिए किया जाता हैं । व्यवस्थाएँ जिन वस्तुओं के संदर्भ में उत्पन्न होती हैं वे (भौतिक जैसे एक तंत्र के विभिन्न भाग) या जैविक (जैसे अवभाग) या जैविक (जैसे मानव शरीर के विभिन्न अवयव) अथवा सैद्धांतिक (जैसे अवधारणाएँ) एवं तकनीक आदि हो सकती हैं । ब्रह्मांड को छोड़कर शेष सभी व्यवस्थाएँ अपने पर्यावरण के साथ अंतर-क्रियाशील रहती हैं । प्रबंध के क्षेत्र में ये व्यवस्थाएँ आयोजन, आयोजन व्यवस्थाओं, संगठनात्मक व्यवस्थाओं तथा नियंत्रण व्यवस्थाओं का रूप ग्रहण करती हैं और इनके अंतर्गत कुछ उप-व्यवस्थाएँ भी हो सकती हैं जैसे प्रत्यार्पण व्यवस्थाएँ, नेटवर्क आयोजन तथा बजट व्यवस्थाएँ आदि ।
Systems analysis
व्यवस्था-विश्लेषण
किसी व्यापक और जटिल समस्या का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन जिसके द्वारा किसी काम को करने के अनेक विकल्पों में से अधिमानित विकल्प चुना जाता हैं ।