अपस्फोट: ईंधन और वायु के मिश्रण के थोड़े से भाग का ज्वालाग्र के समक्ष स्वतः दहन होने के कारण उत्पन्न आवाज।
Knock intensity
अपस्फोट तीव्रता: ऑक्टेन संख्या या अपस्फोट दर को ज्ञात करने के समय अपस्फोट की तीव्रता।
Knock rating
अपस्फोट निर्धारण: देखिए-octane number
Knock meter
अपस्फोट मापी: एक उपकरण जो ईंधन का मूल्यांकन करने के लिए एएसटीएम अपस्फोट परीक्षण में अधिस्फोटनमापी के परिणाम को मापने के लिए प्रयुक्त होता है।
Knockout coil
निरसन कुंडली: अवशोषण प्रक्रम के द्वारा उत्पन्न अशुद्ध गैसोलीन के आसवन के लिए जल द्वारा ठंडा करने के लिए आसोत्र की वाष्पनली में बनी एक कुंडली। यह गैसोलीन आसुत से जल और भारी अवशोषक तेल प्रभाज को पूर्णतया पृथक करने के लिए बनायी जाती है।
Knockout drum
निरसन ड्रम: ब्यारोधों से बना एक ड्रम या पात्र जिससे होकर गैस और द्रव का मिश्रण जाता है। इसका कार्य, मिश्रण से तेल और गैस को पृथक करना है। व्यारोध के सम्पर्क में आते ही गैस उपर की ओर मुक्त हो जाती है और भारी तत्व तल में बैठ जाते हैं।