logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

अँड़बु
रुकना; हठ करना

अँड़ार
पशुशाला

अँड़िया
बाजरे की पकी हुई बाल; अटेरन पर लपेटा हुआ सूत

अंड़ुरी
कपड़े या रस्सी से बनी अड्डी, जो स्त्रियाँ सिर पर घड़ों के नीचे रखती हैं

अँतरा
सामयिक अंतराल; अधिक कच्चे दानों का भुट्टा

अंतरिख
अंतरिक्ष

अँतरी
जुताई में दो कूँड़ों के बीच में छूटी हुई जमीन; मक्का के वे छोटे-छोटे भुट्टे, जिनमें दाने न पड़े हों

अंते
अन्यत्र

अंदुआ
हाथी के पैर में डाली गई काठ की बेड़ी

अंदेसा
सन्देह


logo