logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

जंगरा
चना निकलने पर अवशेष कुचले डंठल

जंगल फराकत जाबु
दिशा-मैदान, मल त्याग हेतु जाना

जंघा
मोटी टहनी, जाँघ

जंजालु
झमेला, फँसाव, बंधन

जंता
सुराकदार छन्नी, जिसमें तार पतले किए जाते हैं

जंन्न, जंतुर
पैजनी को सुजवा से कसने वाली जार रस्सियाँ; जंगली पशु; जंतर

जंभीरा
नींबू

जइहा
जिस दिन

जई
धान बोने की एक विधि, जिसमें धान किसी बर्तन में भिगोकर रखे जाते हैं, जिससे अंकुर जल्दी निकल सके । जंगली जौं; जऱई

जउनु
दूध जमाने हेतु प्रयुक्त थोड़ा-सा दही


logo