logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

आँकन
ज्वार की लटों का भूसा; दोष

आँकर
उच्च कुलीन; गहरा

आँकरि
दिल में लगने वाली; गहरी; अभद्र

आँकु
बैलगाड़ी का वह पुर्जा, जिसमें लोहे की धुरी लगाई जाती है

आँखा
आलू आदि में अंकुर फूटने के स्थान या (अक्षि); लोहे या चमड़े का चलना, जिससे कोई वस्तु छानी जाती है

आंगा
अंगरखा

आंगी
स्त्रियों के सीने पर धारण करने वाला वस्त्र विशेष; अंगिया

आँच
अग्नि की गरमी; अस्तित्व

आँचरु
अंचल पर रहने वाला धोती का सिरा; स्तन; अँचरा

आँचा
परिपक्व; अच्छा


logo