logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

अग्वाटबु
समेटकर पकड़ना, कब्जा करना

अङऊँ
वह वस्तु, जो किसी देवेता, ब्राह्मण या पुण्य के लिए निकाल कर अलग रख ली गयी हो

अङहरु
रूई का टुकड़ा (घाव आदि पोंछने का)

अङिया
यह शब्द पश्चो में स्त्री-पुरूषों दोनों के गंजी जैसे कपड़े के लिए आता है; चोली

अचकनु
मुसलमानों का वस्त्र विशेष

अचगर
अनुचित काम, अनहोनी

अचड़-अचढ़
खेत का वह भाग, जहाँ पानी कठिनाई से पहुँचे

अचला, अचेला
साधुओं के पहनने का कपड़ा, जिसे धोती की भाँति ऊपर छाती तक लपेट लेते हैं

अचारज
यज्ञोपवीत तथा विवाह-संस्कार में आचार्य का काम करने वाला व्यक्ति

अछन-विछन
बहुतायत से


logo