logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

अगवासी
गोंसिया

अगसरबु
आगे बढ़े जाना

अगहर
अपेक्षाकृत शीघ्र या जल्दी; अगमन

अगारी
आगे

धुंधला है शब्द
भविष्य

अगावरि
अगवारि, देखिये

अगाह
समय से पहले तैयार (फसल, फल आदि); सूचित, विज्ञापित

अगाही
किसी बात के दूसरे द्वारा कही जाने के पहले ही कुछ ऐसी बात कह देने की चालाकी, जो पहले का काट अथवा उत्तर है; आगाही

अगाहूँ
पूर्व ही अग्रिम

अगिया
एक रोग, जो गेहूँ आदि फसलों में लगता और जिसके कारण अन्न काला पड़ जाता है; इस नाम का एक कीड़ा भी होता है, जिसके छू जाने से मनुष्य की खालजल-सी जाती है; ऋण


logo