logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

अखज्ज
निकृष्ट खाद्य; प्रायः "अज्ज-खज्ज" तथा "अज्ज-गज्ज" के रूप में बोला जाता है
">

अखत्यार
अधिकार, हक

अखनी
लकड़ी का उंगलीदार, फसलों को बटोरने व फैलाने का औजार; पचांगुर

अखम
पर्याप्त, गहरा, भण्डार

अखर
असह्य, बुरा, कटु

अखरा
कोरा, साफ किया हुआ, सूखा (नाज)

अखीरी
अंतिम, निश्चित

अखुरा-पखुरा
अंग-प्रत्यंग; प्रायः घायल होने या टूटने के लिए ही प्रयुक्त

अखैनी
मढ़ाई का एक औजार

अखोर
निकृष्ट, हेय (केवल व्यक्ति के लिए); कभी-कभी संज्ञा के रूप में भी प्रयुक्त


logo