logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Causal Coincidence
आकस्मिक संपात, कारण संपात कोई कारणमूलक संबंध होने से दो घटनाओं का साथ घटना।

Causal Condition
कारण-उपाधि वह उपाधि जो किसी कार्य को उत्पन्न करने के लिए आवश्यक होती है। यह उपाधि कारण का एक घटक होती है।

Causal Determinism
कारण नियतत्ववाद वह मत कि प्रत्येक घटना अपने कारण से निर्धारित होती है।

Causal Implication
कारणात्मक आपादन वह हेतुफलात्मक प्रतिज्ञप्ति जिसमें हेतु वाक्य कारण का सूचक होता है और फलवाक्य कार्य का सूचक होता है, जैसे, `यदि गर्मी तेज़ पड़ती है, तो वर्षा भी अच्छी होती है`।

Causality
कारणता, कार्यकारण-भाव कार्य-कारण का संबंध, अर्थात् दो घटनाओं का इस प्रकार का अनिवार्य संबंध कि एक के होने पर दूसरी हो और उसके न होने पर वह न हो।

Causal Theory Of Perception
प्रत्यक्ष का कारण-सिद्धांत वह सिद्धांत कि प्रत्यक्ष ज्ञान बाह्य वस्तु का कार्य होता है।

Causal Theory Of Rightness
औचित्य का कारण सिद्धान्त `समकालिन अन्तःप्रज्ञावादी डब्ल्यू. डी. रास (1877-1940) के अनुसार वह नैतिक सिद्धान्त जो 'औचित्य' को अविश्लेष्य तथा मूल नैतिक प्रत्यय मानता है। फलतः कर्मों का 'औचित्य' अनुभवजन्य परिणामों से सर्वथा स्वतन्त्र अपना स्वतः साध्यमूल्य रखता है जिसका हमें अपनी अन्तः प्रज्ञा के द्वारा साक्षात् ज्ञान होता है।`

Causa Sui
स्वयंभू वह जो स्वयं अपना कारण हो, ईश्वर के लिए प्रयुक्त एक शब्द।

Causation
कार्यकारण-भाव दो घटनाओं के मध्य कारण-कार्य संबंध।

Cause
कारण वह घटना जो किसी अन्य घटना (कार्य) की नियत पूर्ववर्ती हो और उसकी उत्पत्ति के लिए अनिवार्य हो।


logo