logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Becoming
संभवन् किसी शक्य या बीजभूत स्थिति का वास्तविक रूप में आना; परिवर्तन।

Begriffe
संप्रत्यय, अवधारणा किसी वर्ग विशेष में पाया जाने वाला सामान्य गुण यथाः मनुष्यत्व, गोत्व आदि।

Being
भाव, सत् जो कुछ भी मन में, कल्पना में, बुद्धि में, या जगत् में, कहीं भी है, अस्तित्व रखता है या वास्तविक है उस सबका व्यापकतम वर्ग। प्राचीन यूनानी दर्शन में, पारमेनिडीज़ द्वारा परिवर्तन के विपरीत अर्थ में सर्वथा परिवर्तनहीन सत्ता के लिये, जो एक और शाश्वत है, प्रयुक्त शब्द।

Behaviouristics
व्यवहार विज्ञान व्यष्टि तथा समाज के व्यवहार का अध्ययन करने वाला शास्त्र।

Belonging-To
तदीयत्व किसी गुण धर्म का उस व्यष्टि से संबंध जिसमें वह पाया जाता है।

Benthamism
बेन्थमवाद बेन्थम (Jeremy Bentham, 1748-1832) का नीतिशास्त्रीय सिद्धांत, जो अधिकतम व्यक्तियों के अधिकतम सुख को नैतिक आदर्श मानता है।

Berkeleianism
बर्कलेवाद जॉर्ज बर्कले (1685-1753) का प्रत्ययवाद जिसमें तथाकथित `बाह्य` वस्तुओं को ज्ञाता के मन के प्रत्यय मात्र माना गया है।

Besoin
ईहा लामार्क के विकासवादी सिद्धांत में, आवश्यकता या इच्छा या जैव वृत्ति जिसे जीव की शरीर-रचना में होने वाले परिवर्तन का साक्षात् कारण माना माना गया है।

Betting
पण, बाजी दो आदमियों के बीच में यह शर्त लगना कि किसी एक की भविष्यवाणी के सत्य या असत्य होने पर कौन किसको कितना मूल्य देगा।

Betting Quotient
पण-लब्धि अ1 अ1 + अ2 के द्वारा प्रतीक-रूप में व्यक्त भिन्न जिसमें 'अ1' 'क1' के द्वारा 'क2' को 'क1' की भविष्यवाणी के गलत होने की दशा में दी जाने वाली राशि है और 'अ2' उस भविष्यवाणी के सत्य होने की दशा में 'क2' के द्वारा 'क1' को दी जाने वाली राशि।


logo