logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Basic Logic
मूल तर्कशास्त्र वह तर्कशास्त्र जिसका जन्मदाता अरस्तू (एरिस्टॉटल) है। इसे निगमन तर्कशास्त्र भी कहा जाता है।

Basic Pair
मूल युग्म वाक्यों का वह जोड़ा जिसमें एक परमाणु वाक्य (atomic sentence) होता है और दूसरा उस वाक्य का निषेधक।

Basic Pedicate
आधारभूत विधेय किसी वस्तु के प्रेक्षणगम्य गुणधर्म का बोध कराने वाला विधेय।

Basic Proposition
मूल प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जो प्रेक्षण या प्रत्यक्ष से ज्ञात किसी बात का कथन करती हो।

Basic Sentence
आधारभूत वाक्य प्रेक्षण के परिणाम को व्यक्त करने वाला वाक्य जो कि सत्यापन का आधार बनता है।

Bathmism
वर्धन-बल, वर्धन-शक्ति लामार्क के अनुयायी कोप (E.D. Cope) के अनुसार, एक विशेष शक्ति जो जीव-देह की वृद्धि में प्रकट होती है।

Beatification
पुण्यात्मवाचन रोमन कैथोलिक धर्म में, किसी मृत व्यक्ति के लिए उसके अच्छे कर्मों के परिणामस्वरूप स्वर्ग प्राप्ति होने की घोषण करना।

Beatific Vision
दिव्य दर्शन, परमानंदानुभव ईसाई एवं यहूदी धर्म में सत्कर्म करने वाले व्यक्ति को स्वर्ग में होने वाला ईश्वर का दर्शन अथवा ईश्वर की महिमा का चिंतन करने वाले संत को इस पृथ्वी पर ही होने वाला परमानंद का अनुभव।

Beatitude
परमानंद, निःश्रेयस् वह अवस्था जिसमें परम आनंद की अनुभूति होती है और जो सर्वोच्च नैतिक लक्ष्य की प्राप्ति से आती है।

Beauty
सौन्दर्य, चारूता, रमणीयता किसी व्यक्ति, वस्तु या कलाकृति की वह विशेषता जो उसे आकर्षक बनाती है और देखने वाले के मन में सुखद प्रभाव उत्पन्न करती है।


logo