logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Argumentum A Fortiori
प्रबलतर युक्ति साम्यानुमान पर आधारित युक्ति जिसमें यह दिखाया जाता है कि प्रस्तावित प्रतिज्ञप्ति प्रतिवादी द्वारा पहले स्वीकृत प्रतिज्ञप्ति से अधिक युक्तिसंगत है।

Argumentum Ex Concesso
अभ्युपगमाश्रित युक्ति वह युक्ति जो किसी ऐसी, प्रतिज्ञप्ति पर आधारित हो, जो प्रतिवादी द्वारा पहले ही स्वीकृत की जा चुकी हो।

Aristotelianism
अरस्तूवाद प्राचीन यूनानी विचारक अरस्तू, (384-322 ई.पू.) का दर्शन, जिसमें 'उपादन' और 'आकार' विश्व के मूल तत्व माने गए हैं और उसके 'आद्य चालक' के रूप में ईश्वर को अनिवार्य बताया गया है।

Aristotles Dictum
अरस्तू-अभ्युक्ति तर्कशास्त्र में प्रथम आकृति में निहित अरस्तू के नाम से प्रचलित वह सिद्धांत कि जो बात किसी संपूर्ण वर्ग के बारे में कही जा सकती है वह उसके एक अंश के बारे में भी कही जा सकती है। देखिए `dictum de omniet nullo`।

Aristotle'S Experiment
अरस्तू-प्रयोग अरस्तू का भ्रम से संबंधित एक प्रयोग जिसमें एक ही हाथ की दो उंगलियों को आर-पार करके उनके बीच में रखी हुई कोई वस्तु दो प्रतीत होती है।

Ars Combinatoria
संयुति-कला लाइब्नित्ज के अनुसार, कुछ सरल संकल्पनाओं के योग से नियमानुसार जटिल संकल्पनाओं के निर्माण की कला।

Artifices
रहस्यात्मक संक्रियाएँ रहस्यात्मक प्रकृति की ऐसी संक्रियाएँ जो सामान्य प्रक्रिया के विरूद्ध-सी प्रतीत होती हैं और द्रष्टा को अभिचार का आभास कराती हैं।

Artificial Classification
कृत्रिम वर्गीकरण वह वर्गीकरण जो वस्तुओं की मौलिक समानताओं पर आधारित न होकर उनकी कृत्रिम समानताओं पर आधारित होता है और किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है।

Art Impulse
कला-अन्तःप्रेरणा सौंदर्यशास्त्र में, उन आवेगों के लिए प्रयुक्त पद, जो कला-कृति के सर्जन का कारण बनती हैं, जैसे अनुकरण की इच्छा, क्रीड़ा, अतिरिक्त मानसिक ऊर्जा का उपयोग इत्यादि।

Ascension
स्वर्गारोहण ईसाई धर्मशास्त्र में ईसा के पुनरूज्जीवित शरीर का पृथ्वी से उठकर स्वर्ग में प्रवेश।


logo