logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Archetypes
आद्यप्ररूप प्लेटो के अनुसार, अतींद्रिय जगत् के वे मूल 'प्रत्यय' जिनकी दृश्य जगत् की वस्तुएँ मात्र प्रतिलिपियाँ हैं।

Aretaics
सद्गुण मीमांसा सद्गुण का विवेचन करने वाला शास्त्र, अर्थात् नीतिशास्त्र।

Arete
उत्कृष्टता, उत्कर्ष यूनानी नीतिशास्त्र में यह शब्द 'सद्गुण' अथवा आत्मपूर्णता के लिये प्रयुक्त हुआ है।

Argument
युक्ति आधार वाक्यों से निगमन करने की प्रक्रिया उदाहरण : सभी मनुष्य मरणशील हैं। राम एक मनुष्य है। अतः राम मरणशील है।

Argument 'A Contingentia Mundi'
विश्व-आपातिता-युक्ति ईश्वर के अस्तित्व के लिये वह तर्क कि चूंकि विश्व में प्रत्येक वस्तु आपाती है, इसलिए अंततः कोई ऐसी सत्ता है, जो अनिवार्य हो, अतः ईश्वर है।

Argument By Cases
प्रत्येकशः युक्ति मुख्यतः गणित में प्रयुक्त एक प्रकार का तर्क जिसमें प्रत्येक उदाहरण में अलग-अलग एक ही निष्कर्ष निकाला जाता है और अन्त में उसका सामान्यीकरण कर दिया जाता है।

Argument Form
युक्ति आकार प्रतीकों का एक क्रम, जिनके स्थान पर कथनों को रखने से एक युक्ति प्राप्त हो जाती है, जैसे : प V फ ~ प ∴ फ प और फ के स्थान पर क्रमशः 'राम यहाँ है' और 'राम वहाँ है' रख देने से यह युक्ति बनती है :- या तो राम यहाँ है या वहाँ है, राम यहाँ नहीं हैः ∴ राम वहाँ है।

Argument From Design
अभिक्लप युक्ति, आयोजन युक्ति ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध करने के लिए दी गई एक युक्ति जिसके अनुसार इस विश्व की सृष्टि एवं व्यवस्था एक ऐसी शक्ति का द्योतक है जो कि बुद्धिमान तथा पूर्ण है, और यही शक्ति है ईश्वर।

Argument Ad Beculum
मुष्टि-युक्ति वह युक्ति जिसमें तर्क से काम लेने के स्थान पर प्रतिवादी को डरा-धमका कर या बलपूर्वक अपनी बात मानने को बाध्य किया जाता है। वास्तव में यह एक तर्क दोष है।

Argument Ad Captan Dumvulgus
लोकानुरंजक युक्ति वह युक्ति जिसमें तर्क के स्थान पर जनसमुदाय को किसी न किसी प्रकार से प्रसन्न करके पक्ष-समर्थन प्राप्त किया जाता है। यह एक प्रकार का तर्क दोष है।


logo