logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

liquidating dividend
परिसमापन प्राप्तांश
किसी प्रतिष्ठान के बंद होने पर घोषित वह दर जिसके अनुसार परिसंपत्तियों को बेचने और दायित्वों के चुकता करने के बाद अवशिष्ट राशि को शेयर धारकों में वितरित किया जाता हैं ।

liquidity
तरलता
नक़दी या उससे मिलती-जुलती परिसंपत्तियों की सहायता से देयताओं का भुगतान करने का सामर्थ्य ।

long-range marketing planning
दीर्घावधि विपणन आयोजना
दीर्धावधि विपणन आयोजना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी सहायता से कंपनी के भावी कार्यक्रमों और विपणन क्रियाओं के संबंध में सुनिश्चित परिमाप परिलक्षित किए जाते है । ये परिमाप कंपनी की आत्मछवि, उसके उद्देश्यों की उपलब्धि के निमित्त बनाए गए विपणन कार्यक्रम और वे विधियाँ जिनके द्वारा आयोजना प्रयास की सफलता की सीमा का मापन किया जा सके, हो सकते हैं । ये प्रयास दीर्घावधि के लिए इसलिए किए जाते है क्योंकि कंपनी के शीर्ष प्रबंधकर्त्ता इस बात को भलीभाँति जानते है कि कंपनी की वार्षिक योजनाएँ तब तक सार्थक नहीं होंगी जब तक कि वे एक दीर्घावधि आयोजना के संदर्भ में न बनाई जाएँ । तर्क सम्मत तो यह है कि दीर्घावधि आयोजना की रचना पहले होनी चाहिए और वार्षिक योजना ऐसी दीर्घावधि योजना के प्रथम वर्ष का विस्तृत ब्यौरा हो ।

long term loan (debt)
दीर्घकालीन ऋण
वह ऋण जिसका भुगतान साधारणतया एक वर्ष से अधिक समय में करना हो।

loss leader
हानि अग्रक
विक्रेय वस्तुओं में से किसी एक वस्तु को हानि पर बेचने की घोषणा करना जिससे आकर्षित होकर ग्राहक उस वस्तु के साथ-साथ प्रायः अन्य वस्तुएँ भी खरीदते हैं जिनमें लाभ की इतनी गुंजाइश रखी जाती है कि प्रतिष्ठान को शुद्ध विक्रय लाभ होता हैं ।


logo