logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Self-Evidence
स्वतः प्रमाण ऐसी प्रतिज्ञप्ति की विशेषता जिसकी सत्यता स्वतः प्रकट होती है और इसलिए जिसे किसी बाहरी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।

Self-Evident
स्वतःसिद्ध, स्वयं सिद्ध एक विशेषण जो उन कथनों या प्रतिज्ञप्तियों पर लागू होता है जिन्हें प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती और जो अन्य प्रमाणों के आधार बनते हैं।

Self-Existence
आत्म-अस्तित्व ऐसा अस्तित्व जो स्वयं के लिए किसी अन्य अस्तित्व की अपेक्षा नहीं रखता।

Self-Identity
आत्म-तादात्म्य स्वयं अपने निज रूप के साथ अभिन्नता अथवा तद्रूपता का बोधक या अभिव्यंजक।

Self-Love
आत्म प्रेम आत्म कल्याण की सहज प्रवृति, मनुष्य के प्रत्येक कार्य की प्रेरणा (हॉब्स, स्पिनोजा)।

Self-Perfection
आत्म पूर्णता 1. वह नैतिक सिद्धांत जिसके अनुसार नैतिकता का मानदंड पूर्णता है। 2. उक्त पूर्णता विभिन्न स्तरीय मूल्यों एवं आदर्शों की समन्वयात्मक परिणति है।

Self-Preservation
आत्मसंरक्षण अपने को सुरक्षित रखने की प्राणि मात्र में विद्यमान मूल प्रवृत्ति (डार्विन); विकासवादी नीतिशास्त्र में नैतिकता का एक मानदंड।

Self-Realization
आत्मोपलब्धि, आत्मसिद्धि आत्मा की शक्तियों का अथवा व्यक्तित्व का ऐसा सर्वांगीण विकास जिसमें जैव, आध्यात्मिक, व्यक्तिगत, सामाजिक और बौद्धिक इत्यादि सभी मूल्यों का समन्वय हो; इसे `आधुनिक प्रत्ययवादियों` (ग्रीन, ब्रेडले इत्यादि) ने नैतिकता का सर्वोच्च लक्ष्य माना है।

Self-Transcendence
आत्मातिक्रम, आत्मानुभवातीत आत्मा विचार, चेतना या मनस् का अपनी वस्तुस्थिति से ऊपर उठना।

Self-Transcendent
आत्मातिक्रामी, आत्म-इंद्रियातीत देखिये `self-transcendence`।


logo