logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Relational Predicate
संबंधात्मक विधेय वह विधेय जिसका आधार कोई संबंध हो, जैसे `राम श्याम का मित्र है` में `श्याम का मित्र`।

Relational Proposition
संबंधात्मक प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जो दो या अधिक वस्तुओं के मध्य कोई संबंध बताती है, जैसे ` अ, ब से बड़ा है।`

Relational Theory Of Mind
मन का संबंधात्मक सिद्धांत मन के स्वरूप के बारे में यह सिद्धांत कि वह तटस्थ वस्तुओं (वे जो न मानसिक हैं और न भौतिक) के बीच का संबंध है।

Relationism
संबंधवाद जर्मन समाजशास्त्री कार्ल मानहाइम (Karl Mannheim, 1893-1947) का वह सिद्धांत कि मानवीय चिंतन का संबंध एक विशिष्ट सामाजिक-ऐतिहासिक परिस्थिति से उत्पन्न होता है।

Relative Frequency Theory
सापेक्ष-आवृत्ति-सिद्धांत एक सिद्धांत जिसके अनुसार प्रसंभाव्यता एक वर्ग के सदस्यों में एक विशिष्ट गुणधर्म के प्रकट होने की सापेक्ष आवृत्ति है : यदि एक हजार ऐसे युवकों में जो 25 वर्ष के है, 963 ऐसे निकलते है जो छब्बीसवें वर्ष में पहुँचते हैं, तो इस वर्ग में इस विशेषता की सापेक्ष आवृत्ति 963/1000 है।

Relative Personal Equation
सापेक्ष वैयक्तिक समीकरण विभिन्न व्यक्तियों के द्वारा किसी घटना के जो प्रेक्षण किए जाते हैं उनमें उनकी निजी विशेषताओं के कारण आने वाला अंतर, विशेषतः उस अंतर का सांख्यिकीय मूल्य।

Relative Term
सापेक्ष पद वह पद जिसके अर्थ में कोई संबंध निहित होता है अथवा जिसमें अनिवार्य रूप से किसी अन्य वस्तु की ओर संकेत रहता है, जैसे, पिता, पुत्र, स्वामी इत्यादि।

Relative Value
सापेक्ष मूल्य देश, काल, समाज और परिस्थिति की आवश्यकताओं पर आश्रित मूल्य।

Relativism
सापेक्षवाद सत्य, ज्ञान और मूल्यों को व्यक्ति, समाज और काल के अनुसार परिवर्तनशील माना जाने वाला सिद्धांत।

Relativistic Positivism
सापेक्ष प्रत्यक्षवाद, सापेक्ष भाववाद जर्मन दार्शनिक जोज़ेफ पेटसोल्ट (Joseph Petzoldt 1862-1929) का दार्शनिक सिद्धांत जो द्रव्यों के अस्तित्व का निषेध करता है और उन्हें संवेद्यगुणों के सापेक्ष रूप से स्थिर समुच्चय मात्र मानता है।


logo