logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Reformative Theory Of Punishment
सुधारात्मक दंड सिद्धांत वह सिद्धांत कि अपराधी या पापी को दंड देने का उद्देश्य उसको सुधारना है।

Refutation By Logical Analogy
तार्किक साम्यानुमानमूलक खण्डन किसी युक्ति का खण्डन करने का वह तरीका जिसमें सत्य आधारवाक्यों किन्तु स्पष्टतः असत्य निष्कर्षवाली एक ऐसी युक्ति का निर्माण किया जाता है जिसका आधार मूल युक्ति के तुल्य होता है। उदाहरण : यदि मैं राष्ट्रपति होता तो मैं एक प्रसिद्ध व्यक्ति होता; मैं राष्ट्रपति नहीं हूँ, अतः मैं एक प्रसिद्ध व्यक्ति नहीं हूँ। इसका खंडन करने के लिए इस युक्ति का प्रयोग किया जा सकता है, यदि आइन्सटाइन राष्ट्रपति होते तो वे एक प्रसिद्ध व्यक्ति होते; आइन्सटाइन राष्ट्रपति नहीं हैं; अतः आइन्सटाइन एक पसिद्ध व्यक्ति नहीं हैं।

Regression
शैशवावर्तन फ्रायड के मनोविश्लेषणात्मक पद्धति की वह मानसिक प्रक्रिया जिसमें कोई प्रौढ़ व्यक्ति अपनी वर्तमान अवांछित परिस्थिति से बचने के लिए बाल-सुलभ व्यवहार करता है।

Regressive Train Of Reasoning
प्रतिगामी तर्कमाला न्यायवाक्यों की वह श्रृंखला जिसमें क्रम उत्तर-न्यायाक्य से पूर्व-न्यायवाक्य की ओर होता है, अर्थात् पहले अंतिम निष्कर्ष का कथन किया जाता है, फिर उसके साधक आधारवाक्यों का, फिर उन आधारवाक्यों के साधक आधारवाक्यों का तथा इसी प्रकार आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहती है। उदाहरण : राम मरणशील है; क्योंकि सभी मनुष्य मरणशील हैं; और राम एक मनुष्य है। सभी मनुष्य मरणशील हैं; क्योंकि सभी प्राणी मरणशील हैं; और सभी मनुष्य प्राणी हैं।

Regressus Ad Infinitum
अनवस्था-दोष एक तर्कगत दोष जिसमें तर्क बिना किसी संतोषजनक परिणाम पर पहुँचे लगातार अनंत तक चलता रहता है - इसमें समस्या को टाला जाता है, उसका समाधान नहीं होता। इसी अनवस्था दोष से बचने के लिए ईश्वर को सृष्टि का आदिकारण माना जाता है।

Regularity Theory
नियमितता- सिद्धांत ह्यूम् द्वारा स्थापित एक सिद्धांत जो कारणता को दो घटनाओं के नियमित आनन्तर्य की आवृत्ति मात्र मानता है।

Regulative Principles
नियामक तत्त्व विशेषतः कांट के दर्शन में, प्रज्ञा के विज्ञानों के लिए प्रयुक्त, जो अनुभव या ज्ञान के अंग न होकर उसे तंत्रबद्ध करने के लिए आदर्श का काम करते हैं। ऐसे तीन विज्ञान माने गए है, आत्मा, जगत् और ईश्वर।

Regulative Science
नियामक विज्ञान वह विज्ञान जो नियामक (व्यवहार का नियमन करने वाले) नियमों का अध्ययन करता है, जैसे नीतिशास्त्र, तर्कशास्त्र एवमं सौंदर्य शास्त्र।

Reification
वस्तुकरण, पदार्थीकरण अवस्तु को वस्तु बना देना; जो केवल मन या विचार में अस्तित्व रखता है उसे एक वास्तविक वस्तु मान बैठना; अमूर्त में मूर्तत्व का आरोप कर देना। प्लेटो का विज्ञानवाद इसका सर्वोत्तम उदाहरण है।

Reincarnation
पुनर्जन्म आत्मा का मृत्यु के पश्चात् पुनः देह धारण करना, अनेक धर्मों में, मुख्यतः हिन्दू धर्म में, यह विश्वास प्रचलित है।


logo