logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Realism
यथार्थवाद 1. वह सिद्धांत कि सामान्यों का बाह्य जगत् में स्वतंत्र रूप से अस्तित्व होता है। 2. वह सिद्धांत कि बाह्य जगत् वास्तविक है, न कि मन की कल्पना अथवा यह कि प्रत्यक्ष की वस्तु सचमुच अस्तित्व रखती है अर्थात् उसका अस्तित्व ज्ञाननिरपेक्ष है।

Realistic Idealism
यथार्थवादी प्रत्ययवाद वह सिद्धांत कि अनाध्यात्मिक या मानसिकेतर प्रकार की सत्ताएँ भी हैं, पर उनकी स्थिति आध्यात्मिक सत्ता की अपेक्षा गौण कोटि की है।

Realistic Value Theory
यथार्थवादी मूल्य-सिद्धांत मूल्यों (सत्यता, शुभत्व इत्यादि) के अस्तित्व को ज्ञातृनिरपेक्ष माननेवाला सिद्धांत।

Reality
सत् वह तत्त्व जो सृष्टि मात्र का उपादन है।

Realization
उपलब्धि, प्राप्ति, सिद्धि किसी साध्य या लक्ष्य को प्राप्त करना या उसका बोध होना।

Realm Of Ends
साध्य जगत् कृपया देखें `kingdom of ends`।

Real Proposition
वास्तविक प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जो उद्देश्य के बारे में ऐसी जानकारी देती है जो उसकी परिभाषा में शामिल न हो।

Reals
सत्, तत्त्व जर्मन दार्शनिक हर्बर्ट (Herbart, 1776-1841) के अनुसार, सत्ता के चरम तत्त्व जो परमाणुओं और लाइब्नित्ज़ के चिदणुओं के सदृश, गुण में समान, सरलतम, निरवयव तथा अविनाशी कल्पित किए गए हैं।

Reason
1. तर्कबुद्धि : वस्तुओं के पारस्परिक संबंधों को ग्रहण करनेवाली, अनुभवों को व्यवस्था प्रदान करनेवाली, तुलना, विश्लेषण और संश्लेषण करनेवाली, आधारवाक्यों से निष्कर्ष निकालने वाली, ज्ञात से अज्ञात और विशेषों से सामान्यों का ज्ञान करानेवाली मानसिक शक्ति। 2. हेतु : वह जो किसी निष्कर्ष, विश्वास, कथन या कर्म का तार्किक आधार होता है।

Reasoning
तर्क, तर्कणा अनुमान करने अर्थात् ज्ञात से अज्ञात के बारे में निष्कर्ष निकालने की मानसिक प्रक्रिया।


logo