logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Positivism
प्रत्यक्षवाद, भाववाद फ्रेंच दार्शनिक कोंत (Auguste Comte; 1798-1857) का यह सिद्धांत कि दर्शन को इंद्रियानुभविक विज्ञानों की प्रणालियों का अनुसरण करते हुए प्राकृतिक तथ्यों के वर्णन और कार्य-कारण संबंधों तक ही सीमित रहना चाहिए। इस सिद्धांत का आधार कोंत की यह मान्यता थी कि ज्ञान के विकास में पहली दो अवस्थाएँ, जिन्हें 'धर्मशास्त्रीय' और ''तत्त्त्वमीमांसीय'' कहा गया है, अपूर्णता की होती हैं, जबकि उसमें पूर्णता तीसरी और अंतिम अर्थात् तथ्यपरक विज्ञान-वाली अवस्था में आती है।

Possibility
संभवता उस प्रतिज्ञप्ति की विशेषता जिसका निषेध अनिवार्य नहीं होता, उस घटना की विशेषता जो हो सकती है अथवा जिसके होने की स्वतोव्याघात के बिना कल्पना की जा सकती है।

Post Hoe Ergo Propter Hoe
यत् पूर्वम् तत्कारणम्' काकतालीय दोष यह एक अनौपचारिक (informal) तर्कदोष है। दो घटनाओं के बीच केवल पूर्वापर-क्रम मात्र के आधार पर जब उनमें कारण-कार्य संबंध की स्थापना की जाती है तो उस युक्ति में उपर्युक्त दोष का आरोपण कर दिया जाता है, जो सही नहीं है। उदाहरण के लिए यदि यात्रा प्रारम्भ करते समय बिल्ली रास्ता काट दे और बाद में कोई दुर्घटना घटित हो जाए तो बिल्ली द्वारा रास्ता काटने को उस दुर्घटना का कारण मान लिया जाता है, जो सही नहीं है।

Postulate
पूर्वमान्यता ज्ञान के किसी क्षेत्र विशेष में स्वीकृत सत्य, सिद्धांत, सूत्र तथा तथ्य जिनके आधार पर उस क्षेत्र के अन्यान्य प्रत्यय सिद्धांत एवं विचार-प्रणाली की संरचना की जाती है। 'यथाः ''कारणता-सिद्धांत'', प्रकृति की समरूपता का सिद्धांत आदि।

Potentiality
शक्यता किसी वस्तु अथवा विषय में अन्तर्निहित क्षमता जो उसे अपने स्वरूप की प्राप्ति में सहायक और प्रेरक होती है (अरस्तू) यथा : बीज-वृक्ष में बीज वृक्ष की शक्यता है।

Practical Imperative
व्यावहारिक नियोग, व्यावहारिक आदेश कांट के अनुसार, व्यवहार में मार्ग दर्शन करने वाला नैतिक बुद्धि का यह आदेश : ''इस प्रकार काम करो कि मानवता सदैव साध्य रहे, मात्र साधन कदापि नहीं''।

Practical Reason
व्यावहारिक तर्कबुद्धि तर्कबुद्धि का वह पक्ष जो व्यवहार का पथप्रदर्शन करता है। विशेषतः कांट के अनुसार नैतिक जीवन की समस्याओं के समाधान में लगी हुई तर्कबुद्धि।

Pragmatic Realism
अर्थक्रियापरक यथार्थवाद वह सिद्धांत कि ज्ञान, कर्म के द्वारा प्राप्त होता है : जानने का तात्पर्य यह है कि व्यक्ति प्राक्कल्पनाओं के आधार पर काम करता है और इसके फलस्वरूप उसे पर्यावरण के साथ अनुकूलन में सफलता प्राप्त होती है या उसकी व्यावहारिक निपुणता में वृद्धि होती है।

Pragmatism
अर्थक्रियावाद, व्यावहारिकतावाद बीसवीं शताब्दी में अमेरिका में चलाया गया एक वैचारिक आंदोलन जिसके नेता पर्स (Peirce) और जेम्स थे। तदनुसार किसी भी संप्रत्यय का अर्थ उसके व्यावहारिक प्रभावों में ढूँढा जाना चाहिए : विचार का काम व्यवहार का पथ प्रदर्शन होता है और सत्य वह है जो व्यवहारोपयोगी हो। आगे चलकर जॉन ड्यूई एवं एफ.सी.एस. शिलर ने इस विचारधारा को अग्रसरित किया।

Preception
पूर्वग्रहण, पूर्वोपलंभ वास्तविक प्रत्यक्ष से पहले होने वाला वस्तु का आभास जो प्रत्यक्ष का सहायक और मार्गदर्शक होता है।


logo